scorecardresearch
 

2024 में फिरोजाबाद से अक्षय यादव ठोकेंगे चुनावी ताल! चाचा शिवपाल ने किया ऐलान

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना पहला उम्मीदवार लगभग तय कर दिया है. बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव यहां 91869 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. यह वोट अगर अक्षय को मिलते और चाचा शिवपाल अगर अखिलेश के साथ होते तो सपा फिरोजाबाद सीट बचा सकती थी.

Advertisement
X
सपा नेता शिवपाल यादव और अक्षय यादव (फाइल फोटो)
सपा नेता शिवपाल यादव और अक्षय यादव (फाइल फोटो)

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना पहला उम्मीदवार लगभग तय कर दिया है. सपा ने फिरोजाबाद से पूर्व सांसद अक्षय यादव के नाम का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, इसका  ऐलान खुद चाचा शिवपाल ने ट्वीट कर किया है.

Advertisement

सपा वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी की ओर से अक्षय यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने का इशारा किया. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस बार ये चाचा फिरोजाबाद संसदीय चुनाव में अक्षय की विजय का निमित्त बनेंगे.


फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कितना झूठ बोला. बीजेपी ने कहा था अच्छे दिन आएंगे, क्या अच्छे दिन आए? उन्होंने कहा था 15-15 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति के खाते में डालेंगे, क्या उन्होंने किसी के खाते में 15 रुपए भी डाले? कहा था कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, बताओ कितने लोगों को मिला?

पिछले चुनाव में शिवपाल और अक्षय में बंट गए थे वोट

Advertisement

बता दें कि पिछली बार के लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के तले फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़े थे और अक्षय यादव की हार में उनकी अहम भूमिका रही थी. हालांकि बीजेपी, सपा- बसपा के मुकाबले शिवपाल तीसरे नंबर पर रहे थे. लेकिन शिवपाल और अक्षय के बीच वोट बंटने के कारण बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. 

कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव और अक्षय यादव

2019 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे शिवपाल

2019  में हुए लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव यहां 91869 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. यह वोट अगर अक्षय को मिलते और चाचा शिवपाल अगर अखिलेश के साथ होते तो सपा फिरोजाबाद सीट बचा सकती थी. क्योंकि भाजपा के चंद्रसेन जादौन को यहां 495819 वोट मिले थे, जबकि अक्षय को 467038 वोट मिले थे. अब इसी कारण चाचा शिवपाल ने खुद अक्षय के पक्ष में प्रचार भी किया है और उनको जिताने का वादा भी. 

2019 में फिरोजाबाद में खिला था कमल

साल 2009 में खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहां से लड़े और जीते थे. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से राज बब्बर विजयी रहे और 2014 में सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने यहां से जीत हासिल की. हालांकि साल 2019 में इसी सीट पर कमल खिला था. 

Advertisement

विपक्षी गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कही ये बात

आजतक के G-20 समिट में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर कहा था कि गठबंधन के सभी नेता तैयार हैं. हमारी मीटिंग के बाद आपने 40 लोगों की मीटिंग बुलाई. ऐसे दलों को भाजपा ने बुलाया जिनका अस्तित्व तक नहीं है. उन्होंने कहा था कि ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसे कि इन छोटे दलों की जरूरत पड़ रही है. अखिलेश ने कहा था कि हमारे साथ जितने भी दल हैं वो अपने-अपने राज्यों में ताकतवर हैं. सीट एडजस्टमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. संयोजक चुनना बड़ा फैसला नहीं है. वो हम कर लेंगे. हमारे लिए फिलहाल बड़ा मुद्दा केंद्र सरकार को हराना है. अखिलेश ने कहा कि ये सभी सवाल कोई मायने नहीं रखते हैं. जो चीज सिर्फ मायने रखती है वो है सिर्फ भाजपा को हराना. हमें सिर्फ भाजपा से मुकाबला करना है. हम सीट शेयरिंग के मुद्दे पर समझौता करने को तक तैयार हैं. सपा हमेशा बड़ा दिल दिखाती आई है.

 

Advertisement
Advertisement