उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा और बरेली में मौलाना तौकीर रजा के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद नोएडा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. जुम्मे की नमाज को लेकर नोएडा के सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस सोशल मीडिया के अफवाहों से बचने के लिए लोगों से अपील कर रही है.
दरअसल, उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा होने बाद के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, बरेली में भी मौलाना तौकीर रजा ने इस्लामिया मैदान में गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद नोएडा पुलिस एक्टिव मोड में है. नोएडा के सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात है. जुमे की नमाज शांतिपूर्ण हो इसके लिए पुलिस लगातार बातचीत कर रही है. फिलहाल, नोएडा के सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई है.
ये भी पढ़ें- पहले रेलवे की जमीन, अब अवैध मदरसा... दूसरी बार कैसे सुलग उठा हल्द्वानी का बनभूलपुरा
मौलाना तौकीर रजा ने गिरफ्तारी देने का क्यों किया ऐलान?
बता दें कि 4 फरवरी को आईएमसी या इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने ज्ञानवापी के फैसले पर कहा कि न्याय के मंदिर में अन्याय हो रहा है, न्याय नहीं हो रहा है. इसलिए यह तय करते हैं कि शुक्रवार के दिन यानी कि जुम्मे के दिन गिरफ्तारी देंगे. आज फिर से आजादी का आंदोलन दोबारा से शुरू करना है. उस वक्त हमने अपना देश आजाद कराया था. अब हमें नफरत गुलामी और बेईमानी से आजाद करना है.
हल्द्वानी में क्या हुआ?
बता दें कि बीते दिन हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी. जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गई. जिसमें दर्जनों पुलिसवाले घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- 'ज्ञानवापी किसी कीमत पर नहीं देंगे, न्याय के मंदिर में हो रहा अन्याय', बोले मौलाना तौकीर रजा
हालात काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट सेवा बंद है. स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं. उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. इस पूरे बवाल में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हैं. खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने हाई लेवल बैठक की है.