वक्फ बिल को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं. अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों को तत्काल ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया गया है. साथ ही सभी जिलों में पुलिस अफसरो को संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में गश्त करने का आदेश दिया गया है.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने आदेश में कहा कि प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसे में कल शाम से ही पूरे प्रदेश में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि वक्फ बिल को लेकर संभावित विरोध और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
आपको बता दें कि वक्फ बिल पर संसद में बहस हो रही है. तमाम राजनीतिक दल व धार्मिक संगठन इसके विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं. ऐसे में 4 मार्च को शुक्रवार की नमाज को देखते हुए यूपी में विशेष चौकसी बरती जा रही है. इसके लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग पुलिस हेडक्वार्टर से लेकर ADG जोन, आईजी रेंज और SP मुख्यालय तक बढ़ाई गई है.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी संवेदनशील जिलों में पुलिस अधिकारियों को फील्ड पर भ्रमणशील रहने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त कराए जाने का निर्देश दिया है. किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने का सख्त आदेश दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी.
मालूम हो कि लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. आज ये बिल राज्यसभा में पेश होगा. उम्मीद है कि वहां भी वक्फ बिल पास हो जाएगा. इस बिल को लेकर तमाम मुस्लिम संगठन और विपक्षी दल विरोध जता रहे हैं. कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुआ. काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल की मुखाफलत की गई.