उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में क्रिकेट मैच को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद हिंसा भड़क गई. जिसमें दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दरअसल, अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र के काजी पाड़ा इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान पड़ोसियों अनस और मोहसिन के बीच झगड़ा हो गया था. तब बड़े-बुजुर्गों की मदद से मामले को सुलझा लिया गया. हालांकि, गुरुवार रात को मामला फिर से बढ़ गया. इसके बाद खूनी झड़प हो गई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (शहर) एम शेखर पाठक ने बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद जल्द ही हिंसक हो गया और कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ को चाकू से चोटें आईं हैं. पाठक ने आगे बताया, "दोनों पक्षों ने छतों से गोलीबारी की और ईंट-पत्थर चलाए. झड़प में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया."
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सिर में चोट लगने के कारण पांच लोगों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा, "इलाके में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है."