Uttar Pradesh News: अलीगढ़ कोतवाली में दारोगा की पिस्टल से चली गोली से घायल हुई महिला अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. स्पेशल डॉक्टरों की एक टीम द्वारा घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. चौथे दिन भी महिला के शरीर में कोई हलचल देखने को नहीं मिली है. वहीं, आरोपी दारोगा घटना वाले दिन से ही फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.
मामले में एसएसपी ने बताया कि आरोपी दारोगा मनोज कुमार शर्मा की तलाश व गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. एक टीम आगरा व दूसरी टीम मेरठ में तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस अब कोर्ट से आरोपी दारोगा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी लेने की तैयारी में है. इसके बाद भी अगर दारोगा गिरफ्तार नहीं हुआ तो उसके ऊपर इनाम घोषित किया जाएगा.
दारोगा की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा के घरवाले भी मेरठ स्थित आवास पर नहीं मिले हैं. उसके कई अन्य परिचित व रिश्तेदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ कर फरार चल रहे दारोगा के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- पासपोर्ट के लिए थाने गई थी महिला, दारोगा की पिस्टल से सिर में लगी गोली, VIDEO
बता दें कि कोतवाली थाने में 8 दिसंबर को इशरत निगार अपने बेटे के साथ पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई थीं. तभी पिस्टल चेक करते हुए दारोगा मनोज के हाथों गोली चल गई. गोली सीधे महिला को लगी और वो जमीन ओर गिर पड़ीं. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
गोली लगने के बाद लहूलुहान हालत में इशरत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां, पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कोतवाली का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं, कोतवाली में गोलीकांड का आरोपी दारोगा मौके से फरार हो गया. उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. उम्मीद है कि जल्द सफलता हाथ लगेगी.
कैसी है घायल महिला की हालत?
दारोगा की पिस्टल से घायल हुई इशरत निगार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में स्पेशल डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. चौथे दिन भी इशरत के शरीर में कोई हलचल देखने को नहीं मिली है.परिजन उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
दारोगा सस्पेंड, केस दर्ज
मालूम हो कि घटना के बाद तत्काल आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया था. साथ ही घायल महिला के बेटे की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था. मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया था- थाना कोतवाली नगर पर दारोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से अज्ञात कारण से चली गोली से पास खड़ी महिला घायल हो गई. लापरवाही के चलते आरोपी दारोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है. घायल महिला का इलाज डॉक्टर की टीम द्वारा किया जा रहा है. घटना के फुटेज की जांच फील्ड यूनिट द्वारा की जा रही है.