scorecardresearch
 

पति की मौत के बाद आई 7 बेटियों की जिम्मेदारी, 4 की कर दी शादी... दो के साथ कमरे में मृत मिली मां!

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मां अपनी दो बेटियों के साथ कमरे में मृत मिली है. कई साल पहले पति की मौत के बाद महिला ने 7 बेटियों को अकेले दम पर पाला और चार की शादी की. एक बेटी की मौत हो गई थी और दो की शादी होनी थी. घर में कोई कमाने वाला नहीं था. पुलिस का कहना है कि घर के हालात और बीमारी से तंग आकर मां और दो बेटियों ने सुसाइड कर लिया.

Advertisement
X
मां और दो बेटियों ने दी जान.
मां और दो बेटियों ने दी जान.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घर की तंगहाली के कारण मां और दो बेटियों की लाश कमरे में मिली है. यह खबर सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. बताया जा रहा है कि महिला के परिवार में कोई कमाने वाला नहीं था और न ही आजीविका का कोई साधन था. पुलिस का कहना है कि तंगहाली के बीच तीनों ने सुसाइड कर लिया है. फिलहाल जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय महिला नगीना अपनी दो बेटियों के साथ गुर में रहती थीं. परिवार में कोई पुरुष नहीं था. नगीना के पति की 10 वर्ष पहले मौत हो चुकी है. तब से परिवार में 7 बेटियों के पालन पोषण की जिम्मेदारी अकेले मां ने उठा रखी थी. एक बेटी की पूर्व में मौत हो गई थी. इसके बाद नगीना ने जैसे-तैसे 4 बेटियों की शादी की. दो बेटियां उनके साथ रहती थीं. दोनों एक हार्डवेयर फैक्ट्री में मजदूरी कर घर का खर्च चला रही थीं.

पुलिस अधिकारी बोले- घटना की करवाई जा रही है जांच

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने डीएसपी और पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटनास्थल पर मिले सबूतों को लैब भेजकर जांच कराई जा रही है. प्रथम दृष्टया मौत की वजह पारिवारिक तंगहाली लग रही है. परिवार में कोई भी आदमी कमाने वाला नहीं था. मृतक महिला के पति की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है. मृतक महिला नगीना की भी तबीयत कई दिन से खराब चल रही थी.

Advertisement

फैक्ट्री में काम करने जाती थीं दोनों बेटियां, मां की तबीयत भी थी खराब

स्थानीय निवासी महिला फातिमा ने बताया कि वह नगीना को बहुत पहले से जानती थीं. उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं था. चार बेटियों की शादी कर दी थी. दो बेटियां उनके साथ ही रहती थीं. इलाके के ही पड़ोस के लोग घर में खाना लाकर दे देते थे. दोनों बेटियां फैक्ट्री में काम करती थीं.

मृतका की बेटियों ने कहा- दोनों बहनें कमाने जाती थीं, और कोई सहारा नहीं था

नगीना की बेटी जेबा ने कहा कि आज उनका रोजा था, तो वह इफ्तार बना रही थीं, तभी खबर आई कि मां की तबीयत अचानक खराब हो गई है. घर जाकर देखा कि मां के साथ दोनों बहनें पड़ीं थीं. दोनों बहनें और मां 6-7 महीने पहले ही यहां किराए पर रहने आईं थीं. मां का इलाज भी करा रहे थे. घर में दोनों बहनें ही कमाने जाती थीं.

मृतका की बेटी तरन्नुम ने कहा कि शाम को मेरी छोटी बहन जिसकी मौत हुई है, उसका कॉल आया था कि घर आ जाओ, मां की तबीयत खराब है. मैंने उन्हें कहा कि मैं आ जाऊंगी. इसके बाद जब घर पहुंची तो वहां पर सब रो रहे थे. घर पर मां की तबीयत खराब देख दोनों छोटी बहनें भी नहीं खुद को नहीं संभाल पाईं. घर में पैसे की बहुत किल्लत थी.

Advertisement
Advertisement