scorecardresearch
 

अलीगढ़ : 'तुम फर्जी लोग पकड़कर लाए हो...'  कोर्ट में ये बात सुनकर रेल की पटरियों पर जान देने को बैठ गया दारोगा

यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में कोर्ट में मुल्जिमों को लेकर कुछ बातें सुनकर दारोगा इतना नाराज हो गया कि वह रेल की पटरियों पर जाकर बैठ गया. दारोगा का कहना है कि कोर्ट में उससे कहा गया कि तुम फर्जी लोगों को पकड़कर लाए हो, जबकि वह पांच चोरों को लेकर रिमांड कोर्ट में गया था.

Advertisement
X
रेलवे ट्रैक से दारोगा को हटाते पुलिसकर्मी.
रेलवे ट्रैक से दारोगा को हटाते पुलिसकर्मी.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले (Aligarh) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा न्यायालय में चोरी के आरोपियों को लेकर हुईं बातें सुनकर इतना नाराज हो गया कि वह रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गया. गनीमत रही कि ट्रैक पर ट्रेन आने से पहले स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने नाराज दारोगा को समझा-बुझाकर शांत किया और रेलवे ट्रैक से वापस लाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी में सचिन कुमार उप निरीक्षक के पद पर तैनात है. सचिन कुमार का कहना है कि बीते दिन वह पांच बाइक चोरों को लेकर रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में गया था.

दारोगा ने कहा कि जिन चोरों को पकड़ा गया था, उनके पास से सात बाइकें भी बरामद हुई थीं. इसके बाद उसके द्वारा रिमांड के लिए सभी अभिलेख पेश करते हुए याचना की गई, लेकिन कोर्ट में उससे कहा गया कि तुम फर्जी अभियुक्तों को लेकर आए हो.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: लापता बेटी को खोजने में पुलिस ने दिखाई सुस्ती, आहत होकर पिता ने की आत्मदाह की कोशिश

दारोगा सचिन कुमार ने कहा है कि कोर्ट में उसे 10 बजे तक रोककर रखा गया. इसी के साथ उसे जमकर फटकार लगाई गई और कहा गया कि फर्जी मुल्जिमों को पकड़कर लाए हो.

Advertisement

सचिन कुमार ने कहा कि कोर्ट में इन बातों से आहत होकर वह आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा और पटरियों पर बैठ गया. इसकी मामले की जानकारी जब स्थानीय थाने की पुलिस को हुई तो पुलिसकर्मी दौड़े-दौड़े रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. वहां जाकर देखा तो दारोगा सचिन रेलवे ट्रैक पर बैठा था. पुलिस अफसरों ने दारोगा सचिन कुमार को समझा-बुझाकर शांत किया और वापस लेकर चले गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement