Aligarh News: अपने बयानों से विरोधियों पर लगातार हमलावर रहने वाले यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह अपने ही घर में नौकर द्वारा चोरी के शिकार हो गए. मंत्री जी के घर में 20 साल पुराने नौकर ने करीब 50 लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. पहले तो परिवार के लोग घर में ही आभूषण ढूंढते रहे लेकिन अब मंत्री के बेटे ने तीन नौकरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से करीब 40 से 45 लाख रुपये के गहने बरामद हो गए हैं. बाकी अन्य गहनों की बरामदगी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, प्रदेश के भवन व अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष और यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के घर में फरवरी महीने में लाखों के जेवर चोरी हो गए थे. उस समय मंत्री की पत्नी की तबीयत काफी खराब चल रही थी, जिनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. बाद में उनका निधन हो गया. परिवार के सभी लोग दिल्ली में ही उनके उपचार में लगे हुए थे. इसलिए तब शिकायत नहीं दर्ज कराई जा सकी थी.
मंत्री रघुराज सिंह के बेटे नीशू ठाकुर द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि घर में उनका 20 वर्ष पुराना नौकर सोनू व सागर और उनकी मां रहती थी. घर में जब ज्वैलरी चोरी होने की जानकारी हुई तब परिवार के लोगों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली. अब जानकारी मिली कि उनके नौकर सागर ने अपने एक साथी सचिन के साथ चोरी की थी, काफी सामान बेच भी दिया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना पर मंत्री रघुराज सिंह ने बताया कि घरेलू सामान था, पूर्वजों से मिला हुआ था, करीब आधा किलो सोना, 5-6 किलो चांदी रही होगी. पत्नी 2023 में दिल्ली एम्स में एडमिट हुई तो मैं और मेरे दोनों पुत्र भाग दौड़ में लगे रहे. उसी दौरान दो दशक पुराने नौकर ने चोरी को वारदात को अंजाम दे डाला. हमने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी होगा, पूरा घर नौकरों के हाथ में था.
उस वक्त हमने किसी को नहीं बताया क्योंकि पत्नी के गुजर जाने का गम था. तीन-चार महीने उसी में निकल गए. जबकि, दिमाग में रहता था कि हमारा सामान कहां चला गया. परसों पता चला कि मेरे बेटे की हीरे वाली अंगूठी मिल गई है. फिर हमने सीओ को बुलाया और इंस्पेक्टर बन्ना देवी को बुलाया. मैं पुलिस की तारीफ करता हूं कि इन लोगों ने 24 घंटे में पूरा राज खोल दिया. चार-पांच लोकल सुनारों को इन्होंने चोरी का माल बेचा है. 70 से 80% माल बरामद हो गया है, अभी कुछ बाकी है.
वहीं, सीओ आरके सिसोदिया ने बताया कि थाना बन्ना देवी क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रकरण प्रकाश में आया है जिसमें मंत्री जी के बेटे द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उनके घर से लगभग 50 लाख की चोरी हो गई, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण थे. नौकर पर आशंका जताई गई थी. सूचना के आधार पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया और चार अभियुक्तगणों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया. शेष सामान की बरामदगी के लिए तीन टीम प्रयासरत हैं. विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.