उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रूबी आसिफ खान नाम की एक महिला को धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें लिखा है कि "रूबी तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है ना, 72 घंटे में तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे." दरअसल, रूबी खान ने 1 जनवरी को अपने घर में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की थी. उन्होंने ऐलान किया था कि वह 22 जनवरी तक राम लला की पूजा करती रहेंगी. इसी के बाद वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं.
इससे पहले भी रूबी आसिफ खान गणेश प्रतिमा और दुर्गा प्रतिमा घर में स्थापित करने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं. उन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी है. अब प्रभु राम की भक्ति करने पर रूबी को फिर से धमकी मिली है. फिलहाल, रूबी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी में दिखा आरोपी
आज सुबह जब रूबी सो कर उठीं तो बाहर वाले कमरे में एक कागज पड़ा था, जिस पर धमकी भरी बातें लिखी हैं. सीसीटीवी चेक किया तो उसमें एक आरोपी रात में उनके घर के दरवाजे के नीचे से कागज डालता हुआ दिखाई दिया.
बकौल रूबी- पुलिस इसकी छानबीन करें और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे. क्योंकि पहले भी मेरे साथ इस तरह की घटना हो चुकी है. पोस्टर लगाकर जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी चुकी है. मेरे बच्चे के पेट में गोली लग चुकी है. मेरे ऊपर भी फायरिंग हुई है, मैं मरते-मरते बची हूं. फिर भी प्रशासन उदासीन है.
पूजा-पाठ करती रहती हैं रूबी
रूबी आसिफ खान ने बताया कि पहले मैं भगवान गणेश, दुर्गा मां की प्रतिमा की स्थापना कर चुकी हूं. 1 जनवरी से 22 जनवरी तक के लिए भगवान श्री राम दरबार की स्थापना की है. क्योंकि, अयोध्या में 500 वर्ष के बाद राम मंदिर बन रहा है. देश में खुशी का माहौल है तो मैंने अपने घर पर पूजा रखी है. इसको लेकर कुछ जिहादी टाइप के लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं. वह मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं.
वहीं, इस मामले में सीओ सिटी अभय पांडे ने बताया कि थाना रोरावर क्षेत्र का एक प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसमें रूबी आसिफ खान नाम की महिला को धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है. उस संबंध में उनके द्वारा दी गई तहरीर पर अभीयोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा सत्यता को जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं व सर्विलांस की मदद ली जा रही है. अन्य आवश्यक कार्रवाई शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी.