यूपी के अलीगढ़ स्थित एक होटल में स्कूली छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर होटल स्टाफ के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है. बाकी आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं.
होटल में स्कूल की छात्रा के साथ दुराचार किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गैंगरेप की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही होटल स्टाफ के दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया.
पीड़ित युवती ने जिस युवक पर आरोप लगाया है वह पूर्व में परिचित है. इस मामले में पुलिस की ओर से ये बताया गया है कि आरोपी युवक ने होटल स्टाफ की मदद से इस दुराचार की घटना को अंजाम दिया है. तहरीर में शिकायतकर्ता ने दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.
घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी
पीड़ित छात्रा के पिता की ओर से दी गई शिकायत में लिखा है कि उनकी बेटी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. तभी सुबह 8:40 बजे उसकी स्कूटी होटल में खड़ी मिली. जब इसकी जनकारी करनी चाही तो होटल स्टाफ ने मारपीट कर उनको वहां से भगा दिया. बाद में और लोगों को लेकर होटल में गया तो कमरा नंबर-109 में बच्ची बेसुध हालत में बेहोश मिली.
पुलिस ने क्या बताया?
घटनाक्रम पर जानकरी देते हुए एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें एक होटल में स्टाफ की मदद से स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है.