scorecardresearch
 

15 घंटे बातचीत, एक दिन में 100 बार कॉल... SDM ज्योति और मनीष दुबे के बीच ऐसे होती थी बातचीत

SDM ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बीच हर रोज करीब 15 घंटे बातें होती थीं. यह बात ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने अपनी शिकायत पत्र में कही है. शिकायत में आलोक ने कहा है कि ज्योति और मनीष के बीच एक दिन में करीब 100 बार कॉल होती थी. अगर मनीष दुबे के सीयूजी नंबर की डिटेल निकलवा ली जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी.

Advertisement
X
होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे और एसडीएम ज्योति मौर्य.
होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे और एसडीएम ज्योति मौर्य.

SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. इन दोनों के विवाद के बीच होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का नाम भी सामने आ रहा है. ज्योति के पति आलोक मौर्य ने जनता दर्शन में मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा है कि जिला कमांडेंट होमगार्ड्स मनीष दुबे का मेरी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ संबंध हैं. मनीष का अन्य कई महिलाओं के साथ भी संबंध रहा है.

Advertisement

आलोक ने सीएम को भेजे शिकायत पत्र में कहा है कि मनीष दुबे के सीयूजी नंबर की कॉल डिटेल निकालने से पता चल जाएगा कि मनीष और ज्योति 24 घंटे में लगभग 15 घंटे बातें करते हैं, हर रोज करीब 100 बार कॉल आती-जाती है. 

आलोक मौर्य ने पत्र में कहा कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के CUG नंबर की वॉट्सएप चैटिंग निकलवाने पर मेरी हत्या की साजिश और ज्योति व मनीष की शादी की बातें और अश्लील बातों की चैटिंग सामने आ जाएगी. आलोक ने कहा कि मेरे पास कुछ वॉट्सएप चैटिंग के स्क्रीन शॉट और कॉल डिटेल उपलब्ध है, जिससे स्पष्ट हो गया कि मनीष और ज्योति मिलकर मेरी हत्या करके मेरे बच्चों का भविष्य खराब करना चाहते हैं. इसके बाद ये लोग आपस में शादी करना चाहते हैं. 

15 घंटे बातचीत, एक दिन में 100 बार कॉल... SDM ज्योति और मनीष दुबे के बीच ऐसे होती थी बातचीत

ड्यूटी के समय होती थी चैटिंग और वीडियो कॉलिंग

Advertisement

आलोक कुमार मौर्य ने कहा कि जब मुझे मेरी पत्नी ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बीच अफेयर के बारे में पता चला तो मैंने पत्नी ज्योति का कॉल डिटेल और वॉट्सएप चेक किया. इसमें पता चला कि मनीष और ज्योति दिन-रात आपस में चैटिंग, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल से ड्यूटी पीरियड में भी बातें करते हैं. यह सिलसिला बीते दो साल से चल रहा है.

हत्या की साजिश का पता चला तो उड़ गए होश

शिकायत में आलोक ने कहा कि मेरे उस समय होश उड़ गए, जब वॉट्सएप चैटिंग में देखा कि ये लोग आपस में शादी करना चाहते हैं और शादी के लिए बाधा बन रहे पति आलोक की हत्या कराना चाहते हैं. मनीष दुबे शादी-शुदा है. मनीष ने कई लड़कियों से धोखा किया है. इसी के साथ मनीष का उनकी पत्नी के साथ विवाद पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है.

मनीष के खिलाफ कई लड़कियों ने की है शिकायत

एसडीएम के पति आलोक मौर्य ने शिकायत पत्र में कहा कि मनीष ज्योति के साथ मिलकर मेरी हत्या करके शादी करना चाहते हैं. मनीष की शिकायत पहले ही कई लड़कियों ने डीजीपी से की है, जिसमें मनीष पर गंभीर आरोप लगे हैं.

आलोक मौर्य ने कहा कि मेरी दो बेटियां हैं. हमारी शादी साल 2010 में हुई थी. लगभग 13 साल बीत जाने के बाद ऐसी परिस्थिति में हूं कि कुछ समझ में नहीं आ रहा. यह लोग कभी भी मेरी जान ले सकते हैं. मनीष दुबे के कारण मेरा परिवार बर्बादी की कगार पर है.

Advertisement

15 घंटे बातचीत, एक दिन में 100 बार कॉल... SDM ज्योति और मनीष दुबे के बीच ऐसे होती थी बातचीत

आलोक ने कहा- मनीष ने मुझे दी धमकी, ज्योति को तलाक दो वर्ना...

आलोक ने शिकायत में कहा कि मनीष दुबे मुझे धमकी देते हैं और कहते हैं कि तुम ज्योति को तलाक दे दो, नहीं तो तुम्हारी हत्या हो जाएगी. आलोक ने कहा कि ज्योति और मनीष शादी-शुदा होने के साथ ही प्रतिष्ठित पद पर होते हुए ऐसा अपराध कर रहे हैं. ऐसे में यह लोग जनता के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान क्या करते होंगे.

आलोक ने कहा- मनीष दुबे ने की थी जान से मारने की कोशिश

आलोक ने कहा कि ज्योति मौर्य, मनीष दुबे और उनके भाई सचिन झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. कहते हैं कि मैं इतने बड़े पद पर हूं कि मेरे एक फोन से तुम जेल चले जाओगे. आलोक ने कहा कि धमकी भरा ऑडियो मैंने महिला थाना सिविल लाइन प्रयागराज में 20 अप्रैल 2023 को थानाध्यक्ष को दिया है.

शादी, अफेयर और तलाक की नौबत... SDM ज्योति मौर्य और मनीष सवालों से बचते दिखे, देखें वीडियो

आलोक ने कहा कि पिछले महीने 22 मार्च 2023 को मनीष दुबे ने एलनगंज प्रयागराज में मुझे जान से मारने की कोशिश की थी. मनीष मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारना चाहते थे.

Advertisement

तलाक पेपर पर साइन कर देना, वरना मारे जाओगे... आलोक को मिली धमकी

आलोक ने कहा कि मुझे पता चला है कि ज्योति मौर्य ने पारिवारिक कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. मनीष और ज्योति मेरे ऊपर दबाव बना रहे हैं और धमकी दी है कि नोटिस मिलने के बाद तलाक पेपर पर साइन कर देना, वरना जान से मारे जाओगे. मनीष ने कहा कि 6 महीने से इधर-उधर भाग रहा हूं. किसी भी समय मेरी हत्या हो सकती है.

आलोक ने कहा कि कुछ भी गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला कमांडेंट मनीष दुबे, सचिन मौर्य व ज्योति मौर्य की होगी. आलोक ने कहा कि मेरी जान-माल की सुरक्षा के लिए मनीष दुबे और ज्योति मौर्य का पद समाप्त किया जाए. इसी के साथ मनीष, ज्योति और सचिन मौर्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement
Advertisement