scorecardresearch
 

आलोक मौर्य या मनीष दुबे... गाने, वीडियो और मीम्स पर हाईकोर्ट पहुंचीं SDM ज्योति मौर्य

SDM ज्योति मौर्य ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ज्योति ने यहां याचिका दायर करते हुए कहा क‍ि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों, फेक न्‍यूज, वीडियो, ऑडियो और उनसे जुड़े गानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए. गुरुवार को इस याच‍िका पर सुनवाई होगी.

Advertisement
X
एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य (फाइल फोटो)
एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की चर्च‍ित SDM ज्योति मौर्य एक बार फिर से दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची हैं. दिल्ली हाईकोर्ट में याच‍िका दाख‍िल करके ज्‍योत‍ि मौर्य ने जल्द सुनवाई की मांग की है. इस याच‍िका पर जल्‍द सुनवाई के हाईकोर्ट भी तैयार हो गया हे. कोर्ट गुरुवार को इस याच‍िका पर सुनवाई करेगा. आखिर क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

Advertisement

दरअसल, ज्योति मौर्य ने द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में दाख‍िल याच‍िका में कहा क‍ि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों, फेक न्‍यूज, वीडियो, ऑडियो और उनसे जुड़े गानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए. इतना ही नहीं इस याचिका में एसडीएम की मांग है क‍ि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों को न्यूज चैनल या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने से रोक लगाने का निर्देश द‍िया जाए.

आपको बता दें क‍ि इससे पहले अगस्‍त महीने में भी एसडीएम ज्‍योति मौर्य ने द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दाख‍िल की थी और सूचना और प्रसारण मंत्रालय से उनके ख‍िलाफ सोशल मीड‍िया पर प्रसार‍ित हो रहे वीड‍ियो, मीम्‍स और फेक न्‍यूज को हटाने की मांग की थी. द‍िल्‍ली हाईकोर्ट ने इस मामले में 22 स‍ितंबर की अगली तारीख दी थी. लेक‍िन इससे पहले ही ज्‍योत‍ि मौर्य ने हाईकोर्ट में याच‍िका दाख‍िल करके जल्‍द सुनवाई की मांग की.

Advertisement

क्या है पूरा मामला? 


मूल रूप से वाराणसी के चिरईगांव की ज्योति मौर्य की आजमगढ़ के आलोक से 2010 में शादी हुई थी. आलोक पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी है, जबकि ज्योति का 2015 में एसडीएम पद पर चयन हो गया. उनकी दो बेटियां भी हैं. प्रयागराज के देवघाट झलवा में मकान बनाकर ज्योति परिवार सहित रहने लगी थीं. अभी उनकी तैनाती बरेली में है.

आलोक ने ज्योति पर आरोप लगाया कि ज्योति ने उसे धोखा दिया और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से उसका अफेयर है. यह मामला देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में ज्योति, आलोक और मनीष के कई ऑडियो और वीडियो भी वायरल हुए. उन पर मीम्स भी बनने लगे. ज्योति ने भी फिर आलोक के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा दिया. आलोक मौर्य ने भी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत शासन से की थी. आरोप लगाया था कि ज्योति ने एसडीएम बनने के बाद गलत तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है.

मामले में आया यू टर्न

लेकिन फिर इस केस में तब नया मोड़ आया जब आलोक ने अपनी शिकायतों को वापस ले लिया. इससे चल रही जांच की फाइल अब लगभग बंद होती दिखाई दे रही है. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले को खत्म करने की सिफारिश भी कर दी है. फाइल बंद होने के बाद दोनों को बड़ी राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच गुपचुप तरीके से समझौता हो गया है. ज्योति ने भी जो आलोक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था उसे वापस लेने की बात चल रही है. लेकिन दोनों के तलाक का मामला अभी कोर्ट में लंबित है.

Live TV

Advertisement
Advertisement