दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई. 22वीं मंजिल से गिरकर अमेरिकी नागरिक की जान गई है. घटना के वक्त वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन सोसायटी में वाले अपने फ्लैट में अकेला था. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. सामने आया है वह यहां पर NGO में करता था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल, घटना मंगलवार शाम 7-7.30 बजे के करीब थाना बिसरख क्षेत्र के महागुन मायवुड सोसायटी की है. पुलिस के मुताबिक, सोसाइटी के सिक्योरिटी मैनेजर नवीन कुमार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी. बताया गया था कि सोसायटी के 22वें फ्लोर से एक व्यक्ति नीचे गिर गया है उसकी मौत हो गई है.
पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतक उम्र 45 साल थी. वह नोएडा में एक एनजीओ में काम करता था. उसके पत्नी और बच्चे भी यहां पर रहते हैं. मगर, घटना के वक्त वह फ्लैट में अकेला था.