सुल्तानपुर के ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के बाद यूपी पुलिस और STF एक्शन मोड में है. डकैती कांड के दो आरोपियों (मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह) को एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है. फरार चल रहे फुरकान, अरबाज और अंकित यादव की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. ऐसे में इन फरार आरोपियों के परिजन दहशत में हैं. उन्हें भी एनकाउंटर का डर सता रहा है. 'आजतक' से बातचीत में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.
फुरकान की बहन और भाभी ने क्या कहा?
बता दें कि डकैती कांड में अमेठी निवासी फुरकान और अरबाज का नाम भी आया है. दोनों ही वारदात के बाद से फरार चल रहे हैं. उनपर एक-एक लाख का इनाम घोषित है. फुरकान का घर मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे चंदई गांव में है. बीते दिनों एनकाउंटर में मारा गया अनुज प्रताप सिंह भी अमेठी का रहने वाला था. अनुज के मारे जाने के बाद अब फुरकान और अरबाज के परिजन भी उनके एनकाउंटर को लेकर डरे हुए हैं. फुरकान की मां ने कहा कि उनके बेटे को भी पुलिस मार देगी, जबकि वो पढ़ने-लिखने वाला लड़का है. वो लूट में शामिल नहीं था.
फुरकान की बहन सबीना बानो ने अनुज के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि मुझे भी अपने भाई के एनकाउंटर होने का डर सता रहा है. मेरे भाई को गलत फंसाया जा रहा है. वह निर्दोष है. 50 मुकदमे वाले घूम रहे हैं और एक-दो मुकदमे वाले का एनकाउंटर हो रहा है. परिवार के लोग बेहद परेशान हैं. रो-रो कर बुरा हाल है. भाई को रिहा किया जाए.
वहीं, फुरकान की भाभी रुबीना बानो ने भी अपने देवर के एनकाउंटर होने की आशंका जताई और कहा कि मेरे देवर को सामने लाकर कोर्ट से सजा दी जाए. हमारे घर लगातार एसटीएफ आ रही है. लग रहा है कि अनुज की तरह देवर फुरकान का भी एनकाउंटर किया जा सकता है. रुबीना ने सरकार के बजाय न्याय पालिका से सजा दिलाने की मांग की है.
अरबाज के पिता का बयान
सुल्तानपुर में हुई डकैती की वारदात में अरबाज खान का भी नाम शामिल है. वारदात के बाद से ही वह भी फरार चल रहा है. उसपर 1 लाख का इनाम घोषित है. अरबाज अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के आशापुर रूरू गांव का रहने वाला है. अरबाज के पिता को भी बेटे के एनकाउंटर का डर सता रहा है. परिवार सरकार-पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहा है.
अरबाज के पिता शान मोहम्मद ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि एनकाउंटर के बजाय कानूनी कार्यवाही (कोर्ट-कचहरी) के जरिए न्याय किया जाए. अरबाज के पिता ने अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को गलत बताया है. उन्होंने इस एनकाउंटर की जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर केस: अरबाज, फुरकान और अंकित यादव अब भी पकड़ से दूर, दुकान में घुसे थे तीनों
शान मोहम्मद का कहना है कि गुंडागर्दी करते हुए एनकाउंटर किया जा रहा है. आखिर सरकार करना क्या चाहती है? उन्होंने सवाल किया कि अगर सरकार को ही सजा देनी है तो कोर्ट को बंद कर देना चाहिए.
बकौल शान मोहम्मद- आखिर, मेरे बेटे अरबाज को डकैती कांड में आरोपी ही क्यों बनाया जब उसे कोई पहचानता नहीं. जब लोग दुकान में मुंह पर कपड़ा बांधकर घुसे तो कोई कैसे पहचान गया. सिर्फ शक के आधार पर मुलजिम बताया जा रहा है. पहचान कन्फर्म किए बिना किसी का भी एनकाउंटर कर दिया जा रहा है.