scorecardresearch
 

अमेठी: शादी के एक दिन बाद पुलिस के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, लड़की ने शादी से किया इनकार

अमेठी के खुदवान रस्तामऊ गांव में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया, लेकिन बारात समय पर नहीं आई. दूसरे दिन जब पुलिस के दबाव में दूल्हा पहुंचा तो दुल्हन और उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे पर दूसरी लड़की से प्रेम संबंध का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
X
बारात ना पहुंचने पर मचा हंगामा
बारात ना पहुंचने पर मचा हंगामा

उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां  बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के खुदवान रस्तामऊ गांव में 2 दिसंबर की रात एक परिवार को दूल्हे और बारात का इंतजार करना भारी पड़ गया. 19 वर्षीय दुल्हन की शादी अयोध्या के उसराहा गांव के सोहनलाल यादव से तय हुई थी. शादी के लिए पिता लाल बहादुर ने दहेज में बाइक और नगद देने का भी इंतजाम किया.

Advertisement

शादी की तारीख तय होने के बावजूद 2 दिसंबर की रात बारात नहीं पहुंची. परिवार और रिश्तेदार पूरी रात इंतजार करते रहे. अगले दिन पुलिस की मदद से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा लेकिन दुल्हन के परिवार ने शादी से साफ इनकार कर दिया.

तय दिन और समय पर नहीं पहुंची बारात

दुल्हन के पिता लाल बहादुर ने आरोप लगाया कि लड़का शादी से पहले किसी दूसरी लड़की के साथ भाग गया था. उन्होंने बताया कि दूल्हा पक्ष ने शादी से पहले बार-बार दहेज की मांग बढ़ाई थी. जब बारात देर से आई तो परिवार ने दूल्हे को पकड़ लिया और शादी का खर्चा वापस करने की मांग की.

दूसरी तरफ दूल्हा सोहनलाल ने बताया कि बारात लेट हो गई थी और अब लड़की पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं है. लड़की पक्ष की तरफ से पूरा खर्चा मांगा जा रहा है इसलिए हमें यहां से नहीं जाने दिया जा रहा है. 

Advertisement

10 महीने पहले तिलक के साथ तय हुई थी शादी

वहीं, थाना प्रभारी रामजी सिंह ने बताया कि दूल्हे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की गई थी. मामले की जांच चल रही है. वहीं दुल्हन के पिता का कहना है कि शादी 10 महीने पहले से तय थी तिलक हुआ था. लेकिन तिलक के तीन दिन बाद लड़के पक्ष ने कहा कि शादी नहीं करेंगे क्योंकि वो गाड़ी मांग रहे थे. इसके बाद हम लोग गाड़ी के लिए तैयार हो गए फिर वो कैश मांगने लगे.

सोमवार रात 9 बजे बारात आनी थी. जब बारात नहीं आई तो हमने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के कहने पर दूल्हा पक्ष शादी के लिए तैयार हुआ. लेकिन हमने इन्हें यहां बैठा लिया. शादी से तीन दिन पहले लड़का किसी लड़की के साथ भाग गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement