scorecardresearch
 

अमेठी ऑनर किलिंग: हिंदू लड़के से प्यार को लेकर पिता-भाई ने बेटी को भरे बाजार में पीटा, देर रात हुई मौत; पुलिस ने कब्र से निकाला शव

UP News: परिजनों ने बेटी की मौत की वजह बीमारी को बताया और रात के वक्त आनन-फानन में शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मृतका के पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसके बाद शव को कब्र से बाहर निकलवाया.

Advertisement
X
कब्र से नाबालिग का शव निकलवाते पुलिसकर्मी.
कब्र से नाबालिग का शव निकलवाते पुलिसकर्मी.

उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले में ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के धम्मौर बाजार में एक किशोरी की पिटाई का वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में नाबालिग को पिता और भाई पीटते दिख रहे थे. उसी रात परिजनों ने अपनी बेटी की बीमारी से मौत होने की वजह बताकर आनन-फानन में उसके शव को दफन कर दिया. उधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और जांच कर किशोरी के पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया. वहीं मामले को बढ़ते देख मजिस्ट्रेट के आदेश पर तीन दिन पहले दफन हुए किशोरी के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

पूरा मामला जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र के टीकावर गांव का है. जहां की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की एक हिंदू लड़के से प्यार करती थी. लड़की सुल्तानपुर जनपद के धम्मौर बाजार के बालिका इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी. बीते 4 अगस्त को प्रेम प्रसंग मामले को लेकर परिजनों ने अपनी बेटी को भरे बाजार में बुरी तरह पीटा. उस दौरान नाबालिग अपने परिजनों के साथ घर जाने को तैयार नहीं हुई. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस से समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया था. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

घर आने के बाद किशोरी की चार अगस्त की रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों ने बीमारी का बहाना बताकर किशोरी के शव को आनन फानन में दफन कर दिया. शव का अंतिम संस्कार होने के बाद ऑनर किलिंग की बात सामने आने लगी और पिटाई का वीडियो भी वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement

उधर, गांव के चौकीदार इंद्रराज की तहरीर पर किशोरी के पिता नियमतउल्ला और भाई हैदर के खिलाफ पीपरपुर थाने में केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं, मजिस्ट्रेट के आदेश पर तीन दिन पहले दफन किए गए किशोरी के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच कब्र से बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही अधिकारी अब इस मामले की जांच करने में जुट गए हैं. 

इस पूरे मामले में अमेठी पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि पीपरपुर थाने का एक ट्विटर के माध्यम से एक मामला सामने आया था. पुलिस ने जांच पड़ताल की थी. पता चला कि नाबालिग को संदिग्ध परिस्थितियों में दफन कर दिया गया था. अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement