scorecardresearch
 

हवन-पूजन, सिर पर कलश... अमेठी में स्मृति ईरानी का गृह प्रवेश, नए घर में पति संग ऐसे हुईं दाखिल, VIDEO

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने नवनिर्मित घर में पति संग विधि-विधान से गृह प्रवेश किया. वैदिक मंत्रों के साथ स्मृति ईरानी सिर पर कलश रखकर अपने नए-नवेले घर में दाखिल हुईं.

Advertisement
X
अमेठी में स्मृति ईरानी का गृह प्रवेश
अमेठी में स्मृति ईरानी का गृह प्रवेश

यूपी के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का घर बनकर तैयार हो गया है. आज (22 फरवरी) इस नवनिर्मित घर में स्मृति ईरानी ने पति जूबिन ईरानी संग विधि-विधान से गृह प्रवेश किया. वैदिक मंत्रों के साथ स्मृति ईरानी सिर पर कलश रखकर अपने नए-नवेले घर में दाखिल हुईं. इससे पहले पूजा-अर्चना, हवन समेत कई रस्म अदा की गई. 

Advertisement

बता दें कि हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद ने अपने नए आवास में प्रवेश किया. पूजा-पाठ के बाद पहले उन्होंने पूजित कलश सिर पर रखकर घर के चारों तरफ परिक्रमा की. फिर पति जूबिन ईरानी के साथ घर में दाखिल हुईं. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक, भाजपाई और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इससे पहले स्मृति ईरानी और उनके पति हवन-पूजन में शामिल हुए. 

ये भी पढ़ें- Amethi में केंद्रीय मंत्री Smriti Irani का नया घर बनकर तैयार, गृह प्रवेश की तैयारियां तेज, देखें PHOTOS

स्मृति ईरानी का ये नया आवास गौरीगंज के मेदन मवई गांव में बना है. जहां गुरुवार को स्मृति ईरानी ने परिवार के साथ विधि-विधान से पूजन किया. दोपहर दो बजे से प्रतिभोज का आयोजन किया गया है, जिसमें संसदीय क्षेत्र के हजारों लोगों को आमंत्रित किया गया है.  

Advertisement

कैसा है स्मृति ईरानी का घर? 

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने जनता से वादा किया था वो जल्द ही जिले में अपना घर बनवाएंगी. इसको लेकर उन्होंने गौरीगंज के मेदन मवई में जमीन खरीदी थी. इसके बाद उनके पुत्र के द्वारा भूमि पूजन के साथ घर बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जहां अब मकान बनकर तैयार हो गया है और आज इसका गृह प्रवेश किया गया.

मालूम हो कि स्मृति ईरानी ने 2021 में अपना घर बनवाने के लिए 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी. अब इस जमीन पर घर बन जाने के बाद उनके समर्थकों और भाजपाईयों में उत्साह का माहौल है. 

दरअसल, स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से वादा किया था कि लोगों को अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. वह अमेठी में ही अपना घर बनवा कर जनता की समस्या सुनेंगी. जिसके बाद ही स्मृति ईरानी के द्वारा घर बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई.  

Live TV

Advertisement
Advertisement