उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां चोरों ने बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया. लेकिन खास बात है वो बकरी चुराने लग्जरी कार से आए थे. चोरी की इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें दिखाया गया कि कैसे कुछ लोग कार में बकरी लेकर रफूचक्कर हो गए.
बता दें कि पूरा मामला अमेठी के जायस थाना क्षेत्र के चौधराना इलाके का है, जहां के रहने वाले महफूज अहमद की बकरी चोरी हुई है. वो अपने घर के पास लेटे हुए थे और वहीं बगल में बकरी को भी बांध रखा था. महफूज के मुताबिक, रात करीब दो बजे एक सफेद रंग की कार आकर कुछ दूरी पर खड़ी होती है. उस कार में से तीन लोग बाहर निकलते हैं और उनकी बकरी को लादकर फरार हो जाते हैं. सुबह उन्होंने ये घटनाक्रम सीसीटीवी में देखा.
महफूज ने बताया कि सुबह जब बकरी नही दिखी तो उसकी आसपास तलाश की. लेकिन बकरी का कहीं कुछ नहीं पता चला. बाद में जब घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो बकरी चोरी की वारदात का खुलासा हो गया. सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया कि कैसे तीन लोग लग्जरी कार से सवार होकर आए और एक बकरी को कार में लाद कर फरार हो गए.
हालांकि, इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी लग्जरी कार सवार चोरों ने रामगंज थाना क्षेत्र में नमक की बोरी पर हाथ साफ किया था. तब चोर रात में कार पर 5 बोरी नमक लाद कर फरार हो गए थे जिसका सीसीटीवी फुटेज कफी वायरल हुआ था. पुलिस अभी तक नमक चोरों को पकड़ नही पाई है. इसी बीच बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया गया.
पीड़ित महफूज ने बताया की हमारी एक बकरी को कार सवार चुरा ले गए. उन्होंने पहले बकरी के गले में बंधी रस्सी को काटा फिर कार में भरकर फरार हो गए. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी मिली है कि कार से आए लोग बकरी चोरी करके भाग गए हैं. घटना की जांच की जा रही है.