वक्फ संशोधन बिल पर विरोध के बीच यूपी पुलिस अलर्ट मोड में है. जुमे की नमाज को लेकर राजधानी लखनऊ, संभल, बहराइच, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और नोएडा समेत राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.
संसद से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए नागपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि हिंसक दृश्यों वाले वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई होगी. यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं. पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. लखनऊ में 61 हॉटस्पॉट चिन्हित करके उन्हें सेंसिटिव जोन में डाला गया है. सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि वक्फ विधेयक को लेकर लखनऊ के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन की आशंका है, खासकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद.
सद्भाव व शान्ति पूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है ईद-उल फितर।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 31, 2025
त्यौहार पर बेहतर कानून व्यवस्था हेतु @lkopolice के पुख्ता-प्रबंध।@AdminLKO व @LoJcp द्वारा ईदगाह ऐशबाग एवं बड़ा इमामबाड़ा पार्क के आस-पास संवेदनशील स्थानों का लगातार भ्रमणकर नमाज़ को सकुशल संपन्न कराया।@Uppolice pic.twitter.com/DEortMerGE
इनपुट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. अर्धसैनिक बलों और PAC की तैनाती भी की गई है. पीएसी की चार कंपनियों, एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की एक कंपनी और सभी स्थानीय थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एंटी रोमियो स्क्वायड और पिंक पेट्रोलिंग टीम की तैनाती भी हुई है. इसके अलावा 12 गैजेटेड और 1000 नॉन-गैजेटेड अधिकारियों की तैनाती, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है.
लखनऊ में चिन्हित हुए हैं 61 हॉटस्पॉट
लखनऊ पुलिस ने शहर भर में 61 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां किसी भी अप्रिय घटना की आशंका सबसे ज्यादा है. इन इलाकों में ड्रोन कैमरों और CCTV के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है. इन हॉटस्पॉट्स में शामिल प्रमुख स्थान हैं- टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, ऐशबाग ईदगाह, बिल्लौचपुरा, मदेयगंज मसालची टोला, बुलाकी अड्डा. इन सभी जगहों पर जुमे की नमाज अदा की जाएगी. इन जगहों पर बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है.
.@DCPCentralNoida द्वारा ACP-3 सेन्ट्रल नोएडा एवं स्थानीय पुलिस बल के साथ अपराध नियंत्रण, शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से थाना इकोटेक-3 क्षेत्र अंतर्गत पैदल गश्त कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। pic.twitter.com/mDUBio9zrq
— DCP Central Noida (@DCPCentralNoida) April 3, 2025
जुमे की नमाज को लेकर विशेष इंतजाम
लखनऊ वेस्ट के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि नमाज के समय स्थानीय पुलिस के साथ, LIU (स्थानीय खुफिया इकाई) और सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. लखनऊ पुलिस की साइबर सेल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट किसी भी अफवाह या भड़काऊ सामग्री पर नजर रख रही है. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी.
NRC-CAA उपद्रवियों पर विशेष निगाह
पुलिस ने ऐसे सभी पुराने उपद्रवियों को भी रडार पर लिया है, जिन्होंने एनआरसी और सीएए के दौरान कानून व्यवस्था भंग की थी. परिवर्तन चौक, सतखंडा चौकी, मदेयगंज और नदवा जैसे संवेदनशील इलाकों में खास निगरानी रखी जा रही है. सभी संवेदनशील इलाकों में लगातार रूट मार्च किए जा रहे हैं ताकि पुलिस की उपस्थिति से कानून व्यवस्था का संदेश दिया जा सके. आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, कानून का पालन करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें.