scorecardresearch
 

UP: महाकुंभ की आस्था के बीच ट्रैफिक बना बाधा, कौशांबी हाईवे पर यातायात ठप

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से कोखराज बाईपास, कौशांबी में नेशनल हाईवे-2 पर भीषण जाम लग गया है. वाहनों की लंबी कतारों के कारण श्रद्धालु घंटों फंसे रहे. प्रशासन ने ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है और वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की है. मगर, भीड़ के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.

Advertisement
X
 नेशनल हाईवे-2 लगा जाम.
नेशनल हाईवे-2 लगा जाम.

प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. नेशनल हाईवे-2 पर कौशांबी के कोखराज बाईपास पर भारी जाम लग गया है, जहां कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. श्रद्धालु संगम पहुंचने के लिए बेताब हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है.

Advertisement

डायवर्जन बना समस्या, प्रशासन के सामने चुनौती

श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक है कि प्रशासन को यातायात नियंत्रण के लिए हाईवे पर डायवर्जन लागू करना पड़ा, लेकिन इससे स्थिति और बिगड़ गई. डायवर्जन के कारण हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही धीमी हो गई, जिससे जाम की समस्या और विकराल हो गई. श्रद्धालु पैदल ही रास्ता तय करने को मजबूर हो रहे हैं, वहीं कई बसें और निजी वाहन घंटों से फंसे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में भारी भीड़, सड़कों पर जाम, बैरिकेडिंग तोड़कर संगम तट पहुंच रहे श्रद्धालु

प्रशासन की चुनौती: जाम को नियंत्रित करने की कोशिशें जारी

स्थिति को काबू में लाने के लिए एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री जवानों के साथ मौके पर पहुंचे हैं. पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे यह चुनौती बनती जा रही है.

Advertisement

जाम

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है. यातायात के दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष मार्गदर्शन दे रही है, लेकिन लाखों लोगों की भीड़ के कारण स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement