scorecardresearch
 

अमरोहा में डबल मर्डर, रिश्तेदारी से लौट रहे पति-पत्नी की हत्या, मचान पर सोती मिली छह साल की बच्ची

यूपी के अमरोहा में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. यहां रिश्तेदारी से लौट रहे पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. पति का शव एक खेत के मचान से लटका हुआ पाया गया, जबकि पत्नी का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला. मृतक दंपति की बेटी मचान पर सोती हुई मिली.

Advertisement
X
अमरोहा में डबल मर्डर से सनसनी
अमरोहा में डबल मर्डर से सनसनी

यूपी के अमरोहा जिले में एक व्यक्ति का शव मचान से लटका हुआ मिला, जबकि उसकी पत्नी का शव कुछ दूरी पर अर्धनग्न हालत में मिला. मृतक ने पुलिस को सूचना दी थी कि चार लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.  

Advertisement

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतक दंपति की छह साल की बेटी मचान की छत पर सोते हुए पाई गई. एएसपी राजीव सिंह ने बताया कि दोनों के शव हसनपुर इलाके में पड़ने वाले एक खेत में पाए गए. पीड़ितों की पहचान मुनेश खड़गवंशी (32) और उनकी 30 वर्षीय पत्नी प्रवेश के रूप में हुई.  

बहन के घर से लौट रहा था परिवार 

मुनेश अल्लीपुर मिलक गांव का रहने वाला था और मंगलवार दोपहर को पास के गांव फतेहपुर बटुपुरा में अपनी बहन के घर गया था. एएसपी ने बताया, मुनेश शाम को घर नहीं लौटा था. उसने आधी रात के आसपास 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और बताया कि चार लोगों ने उसे घेर लिया है और जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिला. 

Advertisement

मचान से लटका मिला युवक का शव 

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को मुनेश का शव मचान से लटका हुआ मिला, जबकि उसकी पत्नी का शव कुछ दूरी पर अर्धनग्न हालत में मिला. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement