उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कार साफ करते हुए एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया. हार्ट अटैक आते ही शख्स औंधे मुंह जमीन पर गिर गया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शख्स की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि वह मौत से पहले सबसे बातचीत कर रहा था. किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही देर में दुनिया छोड़ देगा.
बता दें कि पूरा मामला अमरोहा जिले के नेशनल हाइवे-9 पर बसे कस्बा जोया की है. जहां खेड़ा मोहल्ले के रहने वाले 50 वर्षीय आसिफ कल सुबह-सुबह अपने घर में कार की सफाई कर रहे थे. ठंड के बीच वो बाल्टी में पानी लेकर कार की धुलाई में जुटे हुए थे. तभी अचानक आसिफ जमीन पर गिर पड़े और उनकी जान चली गई.
बताया जा रहा है कि आसिफ को हार्ट अटैक आया था. जब तक घरवाले उन्हें लेकर अस्पताल जाते उनकी मौत हो चुकी थी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे आसिफ कार वॉश कर रहे हैं. जैसे ही हेडलाइट साफ करने के लिए झुकते हैं, वैसे ही वो जमीन पर मुंह के बल गिर जाते हैं. जब तक घरवाले कुछ समझ पाते आसिफ की मौत हो जाती है.
आसिफ पेशे से टैक्सी चालक थे. उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि कोरोना के बाद से हाल के दिनों में हंसते-खेलते, नाचते-गाते लोगों की हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं बढ़ी हैं.