यूपी के अमरोहा (Amroha) में एक निजी स्कूल में एक बच्चा टिफिन में बिरयानी ले गया, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले के बाद स्कूल के प्रिंसिपल का वीडियो बच्चे की मां ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पर जिला प्रशासन ने वायरल वीडियो की जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम गठित कर दी. अफसरों का कहना है कि जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अमरोहा के प्राइवेट स्कूल में बच्चे की मां ने प्रिंसिपल का वीडियो बनाया था. इसमें बच्चे की मां और प्रिंसिपल के बीच कहासुनी होती सुनाई पड़ रही है. प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि बच्चा स्कूल में मीट लेकर आया था. इसी के साथ प्रिंसिपल ने स्कूल परिसर में बने मंदिर को तोड़ने और दूसरे बच्चों को मीट खिलाने का आरोप भी लगाया.
प्रिंसिपल ने स्कूल में मीट लाने पर रोक लगा दी है. टिफिन में मीट के मामले में स्कूल ने वीडियो जारी किया. स्कूल की ओर से पैरेंट्स की शिकायत के बाद बच्चों से वेरीफिकेशन करते हुए वीडियो जारी हुआ है.
वहीं महिला ने प्रिंसिपल पर बच्चे को बंधक बनाने का आरोप लगाया. फिलहाल 7 मिनट के इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और वीडियो की जांच के आदेश दिए. इसको लेकर तीन सदस्यों की टीम का गठन किया गया है. अमरोहा पुलिस ने भी जांच की बात कही है.
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में बच्चे नमक-भात खाने को मजबूर! यूपी में मिडडे मील स्कीम की क्या है हकीकत
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं, जिसमें टीम गठित की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डीआईओएस बीपी सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पत्र जारी करके तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. सीबीएसई विद्यालय होने की वजह से और प्राइमरी क्लास का मामला होने की वजह से मेरे कार्य क्षेत्र से बाहर है. पत्र में सितंबर माह की जगह अगस्त लिखे होने को लेकर कहा कि टाइपिस्ट सफाई कर्मी होने की वजह से क्लेरिकल मिस्टेक हुई होगी, मिस्टेक को दुरुस्त करके पत्र जारी करा दिया जाएगा.