उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पिटबुल डॉग ने एक लॉ स्टूडेंट पर हमला कर दिया. इससे स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने कुत्ते के मालिक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा कुत्ता जब्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते सोमवार की दोपहर को हुई. अमरोहा के मोहल्ला कटरा गुलाम अली के रहने वाले लॉ कालेज के छात्र नारायण शर्मा लॉ कालेज से लौट रहे थे. उसी समय मंडी धनौरा अड्डे के पास पिटबुल डॉग ने नारायण पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
लोगों का कहना है कि शहर में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पाले जा रहे हैं. इसी बीच पिटबुल के हमले में छात्र जख्मी हो गया. इस मामले की शिकायत छात्र के पिता ने अधिकारियों से की.
नगर पालिका ने कुत्ते के मालिक को भेजा नोटिस
मामले की शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने पिटबुल के मालिक को 5 हजार रुपए जुर्माना वसूली का नोटिस भेजा है. इसी के साथ जल्द कुत्ते को जब्त करने का निर्देश भी दिया. इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है.
गाजियाबाद में पिटबुल ने कर दिया था 11 साल के बच्चे पर हमला
इसके अलावा बीते दिनों गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में संजय नगर (सेक्टर 23) में 11 साल के बच्चे पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया था. बताया गया था कि बच्चे पर पिटबुल ब्रीड के डॉग ने हमला किया, जिसमें बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया था. डॉक्टरों को बच्चे के चेहरे पर करीब 150 से ज्यादा टांके लगाने पड़े थे.
पिटबुल के हमले की यह घटना उस समय हुई थी, जब बच्चा घर के बाहर पार्क में खेल रहा था. वहां पार्क में एक लड़की पिटबुल ब्रीड के कुत्ते को घुमा रही थी, उसी दौरान कुत्ता लड़की के हाथ से अचानक छूट गया और बच्चे के चेहरे और कान पर हमला कर दिया था. वहां मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया था. इससे पहले लखनऊ में पिटबुल ने अपनी मालकिन पर हमला कर दिया था.