scorecardresearch
 

क्रिकेट खेलते हुए बच्चे ने ग्राउंड पर पीया ठंडा पानी, गश खाकर गिरा, मौत

अमरोहा में 10वीं क्लास का छात्र शनिवार को घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकला. वहां साथियों के साथ क्रिकेट खेलने के दौरान उसने ठंडा पानी पी लिया. जिसके बाद वह चक्कर खाकर वहीं गिर पड़ा. दोस्त ई-रिक्शा की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 10वीं क्लास के छात्र की क्रिकेट खेलने के दौरान मौत हो गई. दरअसल, छात्र ने क्रिकेट खेलने के दौरान ठंडा पानी पी लिया था. इससे उसे चक्कर आया और वो ग्राउंड में गिर गया. आनन-फानन में साथियों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उधर, परिजनों ने भी बिना किसी कानूनी कार्रवाई मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मामला हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान का है. यहां रहने वाला प्रिंस पुत्र राजीव सैनी शनिवार को दोस्तों के साथ सोहरका मार्ग पर स्थित ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के लिए गया था.

क्रिकेट खेलने के बाद प्रिंस ने बोतल में भरा ठंडा पानी पी लिया, जिससे वह चक्कर खाकर ग्राउंड में ही गिर गया. यह देखते ही प्रिंस के साथी घबरा गए. उन्होंने तुरंत प्रिंस के परिजनों को इसकी सूचना दी और खुद उसे ई-रिक्शा से अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन वहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

प्रिंस की मौत के बाद उसके परिजनों ने भी बिना किसी कानूनी कार्रवाई के गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. कुछ लोगों का कहना है कि प्रिंस की मौत ठंड के कारण हुई. तो कुछ कह रहे हैं कि हार्टअटैक के कारण उसकी मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि प्रिंस नगर के ही एक इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा का छात्र था. प्रिंस के दो भाई बहन और भी हैं. फिलहाल, प्रिंस की मौत से घर में मातम का माहौल है. मां-पिता बेटे को याद करके रो रहे हैं. भाई-बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement