उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक महिला के प्रेमी ने बीच चौराहे पर महिला के पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मोहल्ले के लोगों ने बमुश्किल आरोपी के हाथ से चाकू छीना और उसे पुलिस के हवाले किया. इस दौरान महिला भी घायल हो गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके के गांव अल्लेपुर में सत्तार का परिवार रहता है. सत्तार के बेटे 35 वर्षीय चांद की शादी 14 साल पहले अमरोहा के मोहल्ला कुरेशियान में रहने वाली युवती से हुई थी. चांद कारपेंटर था. वह पत्नी के साथ मोहल्ला इस्लामनगर में रहने लगा, जबकि उसके 5 बच्चे अपने दादा और दादी के साथ अल्लेपुर गांव में रहते हैं.
चांद की पत्नी का मोहल्ला कुरेशी में रहने वाले शाहरुख के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. चांद को पता चला तो उसने विरोध किया. इसको लेकर चांद और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगा. चांद ने डिलारी थाने में पत्नी और उसके प्रेमी शाहरुख के खिलाफ शिकायत की थी. उसने खुद और अपने बच्चों के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताई थी.
मृतक की पत्नी ने कोर्ट में दायर कर रखा है परिवाद
वहीं चांद की पत्नी ने उसके खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर कराया है. पिछले तीन महीने से चांद उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में मजदूरी कर रहा था. ईद पर चांद अपने गांव अल्लेपुर में माता-पिता के पास गया था, लेकिन सोमवार सुबह उसकी पत्नी ने फोन कर उसे इस्लामनगर बुलाया.
यहां पहुंचने के बाद चांद पत्नी से बात ही कर रहा था, तभी हाथ में छुरी लेकर शाहरुख पहुंच गया. उसने चांद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. छुरी से गर्दन, हाथ और कमर पर वार किए. जान बचाने के लिए चांद घर से बाहर भागा तो शाहरुख ने फिर से चौराहे पर पकड़कर हमला कर दिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर किया अरेस्ट
यह घटना लोगों ने देखी तो वे सहम गए और सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने आनन-फानन में घायल चांद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. सीओ के मुताबिक, चांद की पत्नी भी घटना में जख्मी हुई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
मृतक की पत्नी ने फोन कर बुलाया था
फिलहाल पुलिस ने मृतक चांद के भाई की तहरीर पर आरोपी शाहरुख के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. डिप्टी एसपी ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है. आरोप हैं कि चांद की पत्नी ने अपने पति को फोन करके षड्यंत्र के तहत बुलाया था. उसके तथाकथित प्रेमी के साथ मिलकर चांद की हत्या करवा दी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.