उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक महिला की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद महिला की कार में आग लग गई. आग लगने के कारण महिला कार में फंस गई और संदिग्ध परिस्थियों में जलकर उसकी मौत हो गई. महिला बीजेपी की स्थानीय नेत्री बताई जा रही है. घटना देर रात की है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का नाम सरिता चौधरी है. बीती रात नूरपुर मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद सरिता चौधरी की कार में आग लग गई. इस हादसे में उनकी कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नौगावां सादात थाना पुलिस ने गंभीर हालत में सरिता चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन तब तक देर चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में सरिता के फोन पर परिजनों का फोन आया तो उनको सूचना दी गई. जिसके बाद शव की पहचान हो सकी.
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बीजेपी नेत्री सरिता चौधरी चंद्रनगर मंडल की उपाध्यक्ष थीं. घटना के समय वो नूरपुर से मुरादाबाद अपने घर जा रही थीं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया.
फिलहाल, मृतका के पति के तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, सरिता चौधरी की कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. उसने जल्द ही एक्सीडेंट करने वाले वाहन को पकड़ने का दावा किया है.