कहते हैं इंसान अपना करेक्टर नहीं भूलता ऐसा ही कुछ यूपी सरकार के मंत्री संजय गंगवार के बयान में दिखाई पड़ा. भले ही मंत्री जी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे पर मंत्री जी 'ठांय-ठांय' करना नहीं भूले. और तो और उन्होंने शमी की बॉलिंग की तुलना ढोलक से कर दी.
योगी सरकार के मंत्री संजय गंगवार ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी. साथ ही सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम के 7 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ''इंडिया की क्रिकेट टीम में इस समय दो प्लेयर हैं. एक कानपुर के और एक अमरोहा के मोहम्मद शमी. मैंने शमी का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच देखा. जब देश को सच में उनकी जरूरत थी को उन्होंने अपनी बॉलिंग का 100 प्रतिशत प्रदर्शन दिया. ऐसा करके उन्होंने न सिर्फ यूपी का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया.''
इसी के साथ संजय गंगवार ने शमी की तुलना ढोलक के साथ कर दी. कहा, ''जैसे ढोलक गजब की थाप लगकर टन्न से बोलता है, वैसे ही जब उस दिन सेमीफाइनल में शमी जी बॉलिंग कर रहे थे. उधर शमी बॉलिंग कर रहे थे, तो वहां न्यूजीलैंड के विकेट भी ठांय-ठांय करके गिरते जा रहे थे. 7 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया को शानदार जीत दिलवाई है. शमी ने साबित कर दिया कि वो सच में एक परफेक्ट गेंदबाज हैं. शमी की इस कामयाबी पर मैं सभी अमरोहा वासियों को बधाई देता हूं.''
चमत्कारी प्रदर्शन से लोहा मनवाया
बता दें, मोहम्मद शमी को वर्ल्डकप 2023 के शुरुआती चार मैचों में अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को अगले मैच में टीम में शामिल किया गया. पहला मौका मिला उन्हें उस वक्त प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ. शमी ने उस मैच में पांच विकेट लेकर जोरदार शुरुआत की. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार और श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपना करिश्माई प्रदर्शन बरकार रखा. सेमीफाइनल मुकाबले में शमी ने पहले दोनों ओपनरों को चलता किया और उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए कुल सात विकेट चटका डाले. इसी के साथ वर्ल्डकप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.