scorecardresearch
 

UP: अराजक तत्वों ने गौशाला में लगाई आग, बाल-बाल बचे गौवंश, SDM ने दिए जांच के आदेश

मंगलवार की सुबह बांदा की गौशाला में आग लग गई. आग को देखकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों के मुताबिक, भूसा जल जाने से गोवंशों को खाने में समस्या होगी. गांव के प्रधान ने अधिकारियों से तत्काल भूसा उपलब्ध कराने की मांग की है.

Advertisement
X
आग लगने से पुआल और भूसा जलकर खाक
आग लगने से पुआल और भूसा जलकर खाक

यूपी के बांदा में अराजक तत्वों ने मंगलवार की सुबह गौशाला कैंपस में आग लगा दी. इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोवंशों के खाने के लिए रखा भूसा और पुआल जलकर खाक हो गया. इस दौरान गौशाला में बंधे गौवंशों को बाल-बाल बचा लिया गया. मामले में SDM ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

मामला बबेरू तहसील के कोर्रही गांव का है. यहां बनी गौशाला में सैकड़ों गौवंश रहते हैं. अचानक लगी आग को देखकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद लोगों ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आज सुबह में किसी अराजक तत्व ने गौशाला में गौवंशों के खाने के लिए रखी पुआल और भूसे में आग लगा दी.

ग्रामीणों में नफरत फैलने का डर

सब कुछ जलने से गौवंशों को खाने तक के लिए कुछ नहीं बचा है. ग्रामीणों ने डर से ग्राम प्रधान सहित उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी. ग्रामीणों ने सरकार से गौशाला में सुरक्षित गौवंशों के खान-पान की व्यवस्था कराने की मांग की है. साथ ही गांव के प्रधान ने जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल पुआल और भूसा उपलब्ध कराने की मांग की है.

Advertisement

मामले में बबेरू के SDM रविंद्र कुमार ने बताया, "गौशाला में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है. लेखपाल और पुलिस की मदद से मामले की जांच कराई जा रही है. आग खुद से लगी है या किसी ने लगाई है, इसका पता किया जा रहा है. यदि किसी ने आग लगाई है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement
Advertisement