उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हाथी ने युवक को अपनी सूंड में लपेटा और पटक दिया. इसके बाद पैरों से कुचल दिया. इसके चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हाथी मंदिर का था और चारा खाने जा रहा था.
अचनाक हाथी को किसी बात पर गुस्सा आया और युवक को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय हरिहर खाना खाने के बाद सड़क पर एक दुकान के सामने खड़ा था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
हाथी के मालिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
प्रत्क्षदर्शियों ने बताया कि हाथी के गुजरने के दौरान युवक ने कोई ऐसी हरकत की, जिससे हाथी बिदक गया. इसके बाद उसने युवक को सूंड में लपेटकर सड़क पर जोर से पटक दिया. गांव वालों कहना है कि हाथी का महावत नशे में था. इसके घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हाथी पालने से लेकर उसकी देखभाल करने की जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है. पीड़ित परिवार की तहरीर पुलिस ने हाथी के मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले पर पुलिस उपाधीक्षक विकास जायसवाल ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में हाथी के रौंदने से एक युवक के मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.