scorecardresearch
 

गुस्साए लोगों ने भेड़िया समझकर सियार को मार डाला... युवक पर किया था अटैक, चार लोगों पर केस दर्ज

यूपी के बहराइच (Bahraich) में भेड़िए के आतंक के बीच गुस्साए लोगों ने सियार (jackal) को पीट-पीटकर मार डाला. दरअसल, सियार ने एक युवक पर खेत में हमला कर दिया था. जब ये मामला सामने आया तो चार लोगों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
घायल युवक से पूछताछ करते अधिकारी.
घायल युवक से पूछताछ करते अधिकारी.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए के आतंक के बीच गुस्साए ग्रामीणों ने सियार को भेड़िया समझकर मार डाला. दरअसल, यहां जरवल रोड इलाके के करनई गांव में अक्षय प्रताप सिंह नाम का युवक खेत पर था. उसी दौरान एक सियार ने उस पर हमला कर दिया. युवक के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सियार को भेड़िया समझकर उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में कई मवेशियों पर हमले की खबरें आई थीं. सियार को मारे जाने की सूचना मिलते ही कैसरगंज वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और सियार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वन अधिकारी ने बताया कि चार अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

घायल युवक अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि वह सुबह अपने खेत जा रहा था, तभी एक सियार ने अचानक उस पर हमला कर दिया. सियार ने हाथ पर काट लिया और फिर दोबारा हमला किया. इस दौरान चीख पुकार सुनकर ग्रामीण आ गए, जिससे वह बच पाया. अक्षय ने कहा कि वह स्योर नहीं है कि उस पर हमला करने वाला भेड़िया था या सियार.

यह भी पढ़ें: बहराइच में 200 पुलिसकर्मी और 18 शूटरों को छका रहा 5वां भेड़िया आखिरकार पकड़ा गया, देखें रेस्क्यू का VIDEO

Advertisement

इस मामले को लेकर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी कई बार सियार को लोग भेड़िया समझते आए हैं. अन्य जानवरों पर हमले की जानकारी ली गई, जिसमें गाय, भैंस के पैर में नाखून लगे हैं, लेकिन इसे सियार ने ही काटा है, कुछ नहीं कहा जा सकता. सियार के पागल होने के मामले में डीएफओ ने कहा कि यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगी कि सियार पागल था अथवा नहीं.

वन विभाग ने सियार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि उसकी स्थिति का पता चल सके. यह जांच की जा रही है कि सियार पागल था या नहीं. फिलहाल वन्यजीव अधिनियम के तहत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement