scorecardresearch
 

Kanpur: स्कूल से नहीं मिला एडमिट कार्ड तो नाराज छात्र ने बाहर दुकानदार पर निकाला गुस्सा, दस सेकेंड में मारे आठ रॉड

कानपुर में एक इंटर स्कूल के बाहर एक दुकानदार को छात्र ने रॉड से पीट-पीटकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि छात्र को स्कूल से एडमिट कार्ड नहीं मिला था. इस कारण वह हंगामा कर रहा था. इसी बीच जब पास के दुकानदार ने उसे टोका तो, वह आग-बबूला हो गया और उसकी पिटाई कर दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
Angry Student beaten shopkeeper
Angry Student beaten shopkeeper

 उत्तर प्रदेश के कानपुर में परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से नाराज छात्र ने कॉलेज के बाहर एक दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी. दरअसल, परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर स्कूल के गेट पर हो-हल्ला कर रहे छात्र को बगल के दुकानदार ने समझाने का प्रयास किया था. बस वह इसी बात से खफा हो गया और दुकानदार की जमकर पिटाई (Angry Student beat shopkeeper) कर दी. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र ने दुकानदार को लोहे की रॉड से एक के बाद एक कई वार कर लहूलुहान कर दिया. यह घटना कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलेज की है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement


पहले भी प्रिंसिपल और टीचर से हुआ था विवाद :
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. वहीं कानपुर के महाराजगंज थाना क्षेत्र के प्रेमपुर में एक इंटर कॉलेज के छात्र ने प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर बवाल खड़ा कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमपुर में पीड़ित दुकानदार मनीष उत्तम की हार्डवेयर की दुकान है. उसकी दुकान के सामने ही इंटर कॉलेज है. इसी कॉलेज में आरोपी शिवम कुशवाहा इंटर का छात्र है.बताया जाता है कि शिवम अक्सर कॉलेज में विवाद करता रहता है. उसने कुछ दिनों पहले भी कॉलेज के प्रिंसिपल और टीचर से विवाद किया था. इस कारण उसकी कॉलेज से निकाल दिया गया था.


कॉलेज से प्रवेश पत्र नहीं मिलने से था नाराज :
जानकारी के मुताबिक इधर बोर्ड की परीक्षा होनी थी. इसलिए शिवम अपना प्रवेश पत्र लेने कॉलेज गया था. इस दौरान उसका फिर विवाद हो गया. कॉलेज के गेट पर वह चिल्लाने लगा. इस पर सामने के दुकानदार मनीष उत्तम ने उसको टोक दिया. इसके बाद वह चला गया. फिर बाद में लोहे का रॉड लेकर आया और कुर्सी पर बैठा मनीष जबतक कुछ समझ पाता. इसके पहले ही शिवम ने 10 सेकंड में ही आठ बार लोहे की रॉड मार कर मनीष का सिर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. इसके बाद दुकानदार घायल होकर कुर्सी पर बेहोश हो गया . 

Advertisement

 

हंगामा करने पर छात्र को समझाने गया था दुकानदार :
बताया जाता है कि आरोपी छात्र इस कदर तैश में आकर दुकानदार पर दनादन हमला कर रहा था कि डर के मारे अगल-बगल कोई लोग बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं कर सके. बाद में आसपास के लोगों और दुकानदारों ने आकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल आईसीयू में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हमले की यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.घटना की बाबत एडीसीपी लाखन सिंह का कहना है शिवम ने लोहे की रॉड से मनीष पर हमला किया है. शिवम और उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. घायल मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है. इस कारण में अभी घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि शिवम का कॉलेज में कुछ विवाद चल रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement