बिजनौर पुलिस ने फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया है. यह वही शिवा है जो लवी का सबसे करीबी गुर्गा है और मुख्य आरोपी लवी के घर से कुछ ही दूरी पर रहता है. 20 दिसंबर को जब फिल्म अभिनेता को दिल्ली से अगवा कर बिजनौर लाया गया था तो वह गिरोह के सदस्यों के साथ था. और जिस कार में फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को अगवा कर दिल्ली से बिजनौर लाया जा रहा था, उसके पीछे एक अन्य कार में सवार था.
बिजनौर पुलिस ने फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण में शामिल पांचवें आरोपी शिवा को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के खाते से निकाले गए 2 लाख 20 हजार रुपयों में से पुलिस ने शिवा से 11 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं, जबकि गिरोह के चार सदस्यों से पुलिस 1 लाख 4 हजार रुपये पहले ही बरामद कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- एक्टर मुश्ताक खान के पैसों से किडनैपर्स ने खरीदा राशन और मिक्सर! एक्टर्स के इस डर का उठाते थे फायदा
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी के मुताबिक, शिवा वही आरोपी है जिसने अपने साथियों लवी, सार्थक चौधरी, अर्जुन करनावल, अजीम, सबीउद्दीन, शशांक, आकाश उर्फ गोला, शुभम और अंकित पहाड़ी के साथ मिलकर 20 नवंबर को फ्लाइट से दिल्ली आए फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को दो गाड़ियों में अगवा किया था. जिसमें उन्होंने फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को दिल्ली बॉर्डर पर एक शिकंजी की दुकान से अपनी गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया था.
मुश्ताक खान को स्कार्पियो गाड़ी में बैठाया गया जो लवी की है, जबकि एक स्विफ्ट कार किराए पर ली गई थी. शिव उस स्विफ्ट कार में अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद था और इसके बाद इस फिल्म अभिनेता को अगवा करने के बाद वे उसे बिजनौर में नया बस्ती स्थित लवी के घर ले आए और वहां पर उसे बंधक बनाकर रखा.
ये भी पढ़ें- दो कॉमेडियन, अपहरण की एक जैसी कहानी, सच्चाई क्या? मुंबई, मेरठ और बिजनौर पुलिस कर रही जांच
इस मामले में पुलिस ने 14 दिसंबर को चार आरोपियों सार्थक चौधरी, अजीम, सबीउद्दीन और शशांक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि आज सर्विलांस के आधार पर पांचवें आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पुलिस अभी भी इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी लवी और उसके तीन अन्य साथियों की तलाश कर रही है.