स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ नोएडा पुलिस एक्शन में है. पिछले दिनों रवि काना की करीब 300 करोड़ की संपत्ति सील की जा चुकी है. इसमें रवि काना की दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की 80 करोड़ की कोठी भी शामिल है. अब नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर के खुर्जा स्थित रवि काना की 40 बीघा जमीन सील की है, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए हैं.
दरअसल, स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी सहयोगी और प्रेमिका कहीं जाने वाली काजल झा की करीब की 300 करोड़ की संपत्ति अब तक पुलिस ने सील कर दी है. पुलिस लगातार रवि काना और उसकी सहयोगी काजल झा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. इसी बीच सोमवार को नोएडा पुलिस बुलंदशहर के खुर्जा पहुंच गई और रवि काना की 40 बीघा की जमीन को सील कर दिया.
रवि काना के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट भी जारी
बुलंदशहर में सील की गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ की बताई जा रही है. इतना ही नहीं नोएडा पुलिस ने रवि काना के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट भी जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में भी पुलिस रवि काना के जितने भी ठिकाने हैं, उनको सील करने की तैयारी कर रही है.
रवि काना समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का FIR दर्ज
बता दें कि नोएडा पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना ऊर्फ रवि नागर समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और दो फरार बताए जा रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस जगह -जगह छापेमारी कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने रवि काना की पत्नी समेत उसके 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.