उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल वकील खान सौलत हनीफ और उसके iphone से कई राज सामने आ रहे हैं. उमेश पाल हत्याकांड से पहले सभी के आईफोन पर फेसटाइम एप की अलग आईडी बनाई गई थी. अतीक - अशरफ, शाइस्ता, वारदात में शामिल शूटरों व साजिश रचने वाले लोगों में फेसटाइम ऐप के जरिए ही आपस में बातचीत होती थी. ये सभी आईडी अतीक के नाबालिग बेटे एहजाम ने बनाई थी जो उमेश पाल शूटआउट केस के बाद से बाल संरक्षण गृह में है.
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि असद ने खान सौलत हनीफ को आईफोन देने के साथ साथ पिस्टल भी दी थी और कहा था अब्बू ने आपकी सुरक्षा के लिए भिजवाई है. इस बीच उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के चौथे बेटे आजम की भी हुई एंट्री हुई है. खान सौलत के आईफोन से ठाकुर के नाम से बनी फेस टाइम की आईडी बाल संरक्षण गृह में बंद एहजाम अहमद की है.
एहजाम ने ही फेस टाइम पर सभी की आईडी बनाई थी और खुद की आईडी ठाकुर के नाम से तैयार की थी. एहजाम ने फेस टाइम पर अपनी आईडी thakur008@icloud.com के नाम से बनाई थी जबकि अतीक अहमद की फेसटाइम आईडी bade006@icloud.com और अशरफ की आईडी chote007@icloud.com से बनाई गई थी. वहीं अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की फेसटाइम आईडी advo 10@icloud.com से बनी थी.
एहजाम उमेश पाल को गब्बर कहता था .खान सौलत के आईफोन से मिली चैट व अन्य सबूतों के आधार पर अतीक अहमद के चौथे बेटे एहजाम अहमद को भी पुलिस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोपी बना सकती है.खान सौलत के फोन से लेन देन की जो चैट मिली है उससे साफ हो गया है कि अतीक के जेल जाने के बाद शाइस्ता परवीन ही वसूली और पैसों के लेन देन का पूरा हिसाब संभालती थी. 17 जून 22 को सुधांशु श्रीवास्तव नाम से शख्स 1.68 करोड़ के लेन देन का जिक्र है.खान सौलत को 1 जून 2022 को ही 1.30लाख देने का भी जिक्र किया गया है. इसके अलावा, खान सौलत के मोबाइल में मिली कई चैट के स्क्रीन शॉट्स सुबूत के तौर पर लिए गए हैं. पुलिस अब कोर्ट के आदेश पर खान सौलत के आईफोन की फॉरेंसिक जांच कराकर पूरी जानकारी जुटाएगी.
वकील खान सौलत हनीफ ने ही 24 फरवरी को उमेश पाल के कचहरी से निकलने की सूचना माफिया अतीक अहमद व उसके बेटे असद को दी थी. सौलत हनीफ ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है कि अतीक के एक अन्य वकील ने भी वारदात से पहले उमेश पाल के कचहरी से निकलने की जानकारी अतीक व अशरफ को फोन के ज़रिये दी थी.वकील विजय मिश्र ने सौलत हनीफ की मौजूदगी में अपने मोबाइल फोन से इंटरनेट कॉलिंग के ज़रिये अतीक व असद को जानकारी दी थी.
सौलत हनीफ के बयान के आधार पर आने वाले दिनों में वकील विजय मिश्रा पर भी शिकंजा कसा जा सकता है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.उमेश पाल शूट आउट केस से पहले अतीक अहमद ने पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अपने बेटे असद के ज़रिये सौलत हनीफ को एक पिस्टल व तीन कारतूस भिजवाए थे. 9 एमएम की इस पिस्टल का नंबर 1110 AUTO MATIC PISTL है और इस पर दाहिनी तरफ 9 MM 9 ROUND लिखा हुआ है .बरामद हुए तीनों कारतूसों में एक पर 9 mm 2 Z KF 94 दूसरे पर 9 mm 2Z KF 16 और तीसरे पर 9 mm KF 63 लिखा हुआ था .