scorecardresearch
 

जिन मनचलों ने IIT-BHU में छात्रा के उतरवाए थे कपड़े, उन्होंने दो दिन पहले भी की थी छेड़छाड़

IIT-BHU में बुधवार की रात कैंपस में नाइट वॉक कर रही एक छात्रा से तीन मनचलों ने छेड़छाड़ की थी और उसके कपड़े उतरवा दिए थे. आरोपियों ने युवती को जबरन किस किया था और उसका वीडियो भी बना लिया था. अब सामने आया है कि इस घिनौनी वारदात से दो दिन पहले भी कैंपस में छेड़छाड़ की घटना हुई थी. लेकिन छात्रा ने इसकी ऑफिशियल शिकायत नहीं की थी.

Advertisement
X
छात्रों ने किया था प्रदर्शन
छात्रों ने किया था प्रदर्शन

वाराणसी के IIT-BHU में बुधवार की देर रात छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ और जबरन किस लिए जाने के बाद छात्रों ने जमकर बवाल किया था. डायरेक्टर के दफ्तर को घेर कर छात्रों ने करीब 15 घंटे तक प्रदर्शन किया था जिसके बाद आरोपियों को पकड़े जाने और कैंपस को सुरक्षित बनाने का आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म किया था. 

Advertisement

हालांकि आईआईटी बीएचयू में ये कोई पहला मामला नहीं है. बुधवार को छात्रा के कपड़े उतरवाने और उसकी तस्वीर लेने से दो दिन पहले यानी की बीते सोमवार को भी ऐसी घटना हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उस घटना में भी वही युवक शामिल थे जिन्होंने बुधवार को घिनौनी हरकत की थी.  

हालांकि उस घटना को न तो छात्र-छात्राओं ने गंभीरता से लिया और न ही IIT-BHU प्रशासन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी थी. इसी घटना के बाद मनचलों के हौंसले बढ़ गए और उन्होंने बुधवार की रात छात्रा के साथ बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. 

IIT-BHU के स्टूडेंट पार्लियामेंट के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव किशोर ने बताया कि जिस जगह बुधवार की देर रात छात्रा के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की गई थी उसी जगह पर मनचलों ने दो दिन पहले ऐसी घटना को अंजाम दिया था. 

Advertisement

सोमवार को हुई घटना में एक छात्र को मनचलों ने पीटा था और छात्रा का हाथ पकड़ लिया था. जब दो दिन बाद बुधवार की रात को वैसी घटना फिर हुई तो छात्र-छात्राए उबल गए और विरोध प्रदर्श शुरू कर दिया. 

सोमवार वाली छेड़छाड़ की घटना की शिकायत भी की जा चुकी है. इसमें बुधवार देर रात वाले मनचले ही शामिल थे. पुलिस ने उन लोगों की पहचान कर ली है. उन्होंने बताया कि और भी तमाम जानकारी स्टूडेंट पार्लियामेंट जुटा रही है. 

प्रणव ने बताया कि सोमवार की रात छेड़खानी की घटना की शिकायत उन्होंने अपने प्रॉक्टर आफिस को की थी जिसके बाद वहां से पुलिस को भी सूचित किया गया था लेकिन छात्र आधिकारिक रूप से शिकायत नहीं करना चाह रहे थे.  शिकायत दर्ज इसलिए नहीं हुई क्योंकि छात्रा इसकी ऑफिशियल शिकायत नहीं करना चाहती थी. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement