scorecardresearch
 

UP: मथुरा में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 3 करोड़ की ड्रग्स के साथ तस्कर को पकड़ा

आगरा की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मथुरा में ड्रग तस्कर मोहम्मद गयास अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1.62 किलोग्राम हेरोइन और 469 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. आरोपी बिहार से ड्रग्स लाकर दिल्ली, फरीदाबाद व रोहतक में सप्लाई करता था.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

आगरा की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मंगलवार को मथुरा में एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उसके पास से करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और स्मैक बरामद की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

मथुरा पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि ANTF टीम को सूचना मिली थी कि एक तस्कर बड़ी मात्रा में हेरोइन और स्मैक लेकर मथुरा आने वाला है. इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए एक गोदाम के पास से आरोपी को धर दबोचा. तलाशी में 1.62 किलोग्राम हेरोइन और 469 ग्राम स्मैक बरामद की गई.

यह भी पढ़ें: UP: बाराबंकी में पुलिस हिरासत से फरार हुआ ड्रग तस्कर, पुलिसकर्मी निलंबित

तस्कर की पहचान और नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद गयास अंसारी के रूप में हुई है, जो बिहार के जमुई जिले के दौलतपुर गांव का निवासी है. पूछताछ में सामने आया कि अंसारी बिहार से हेरोइन खरीदकर दिल्ली, फरीदाबाद, रोहतक और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था. पुलिस के मुताबिक, उसने अब तक 40-50 बार इसी तरह ड्रग्स सप्लाई की थी.

Advertisement

दिल्ली में थी अगली खेप की तैयारी

एसपी (सिटी) के अनुसार, अंसारी मथुरा में ड्रग्स सप्लाई करने के बाद दिल्ली जाने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और क्या यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर भी फैला हुआ है. तस्कर के अन्य संपर्कों को खंगालने के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement