scorecardresearch
 

अमित शाह से फोन पर बात, CM योगी से मुलाकात... आखिरकार अब अपर्णा यादव ने संभाली नई जिम्मेदारी

अपर्णा यादव ने करीब आठ दिन बाद महिला आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो इस पद से खुश नहीं हैं और ऐसी अफवाह भी सामने आई कि वो अपनी पुरानी पार्टी में वापसी कर सकती हैं. हालांकि सीएम योगी से मुलाकात के बाद उन्होंने ये पद स्वीकार कर लिया है.

Advertisement
X
अपर्णा यादव ने संभाला UP महिला आयोग में उपाध्यक्ष का कार्यभार
अपर्णा यादव ने संभाला UP महिला आयोग में उपाध्यक्ष का कार्यभार

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद पर ज्वाइन कर लिया है. अटकलें लगाई जा रही थीं कि अपर्णा इस पद से खुश नहीं हैं. इसीलिए उन्होंने कई दिनों तक नई जिम्मेदारी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात और फिर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में आश्वासन मिलने बाद वह राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो गईं.

Advertisement

नई जिम्मेदारी संभालने के बाद अपर्णा ने कहा कि वह नई जिम्मेदारी से खुश हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने के लिए तैयार हैं. बीजेपी से नाराजगी की खबरों को लेकर कहा कि ऐसी कोई नाराजगी नहीं है, अब तक महिलाओं के मुद्दे पर जमीन पर काम करती रही हूं और अब फुल टाइम काम करूंगी.  सीएम से मुलाकात को लेकर मुलायम परिवार की बहू ने कहा कि मैं सीएम योगी के साथ-साथ पीएम मोदी और उनकी नीतियों और महिलाओं के लिए किए गए कामों की भी सराहना करती हूं. यह ऐसा काम है, जोकि मेरे दिल के करीब है और मैं इसको लेकर पार्टी द्वारा दिखाए गए विश्वास के लिए आभारी हूं. महिला आयोग ज्वाइन करने को लेकर कहा कि उन्हें पूरे परिवार का आशीर्वाद मिला है. यहां तक अखिलेश यादव ने भी उन्हें बधाई दी हैं. 

Advertisement

अपर्णा यादव को बीते सप्ताह राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया गया था. जिसके बाद कहा गया कि वो उपाध्यक्ष के पद से खुश नहीं हैं. इस बीच ये अफवाह भी सामने आई कि वो बीजेपी छोड़कर अपने परिवार की पार्टी में वापसी करेंगी, लेकिन अपर्णा ने अपने पति प्रतीक यादव के साथ लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जिसके बाद ये अफवाह खत्म हो गई.  

तीन सितंबर को जारी हुई थी अधिसूचना 

बीते तीन सितंबर को राज्यपाल की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें आगरा की बबीता चौहान को यूपी राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. अपर्णा यादव के अलावा गोरखपुर की रहने वाली चारू चौधरी को उपाध्यक्ष का पद दिया गया था. महिला आयोग में 25 सदस्य भी बनाए गए. अपर्णा को छोड़कर सभी पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है और अब अपर्णा भी ज्वाइन करने जा रही हैं.  

क्या BJP से नाराज हैं अपर्णा यादव? यूपी महिला आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर अबतक नहीं किया ज्वाइन

अपर्णा ने 2017 में सपा से लड़ा था चुनाव 

अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्‍नी हैं. अखिलेश यादव ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव को समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से मैदान में उतारा था. हालांकि बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.   

Advertisement

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं  

अपर्णा 2022 में जब यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुईं थीं तो ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़वाएगी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. उसके बाद कई बार ऐसे मौके आए, कभी विधान परिषद तो कभी राज्यसभा ऐसी अटकलें लगती रहीं कि बीजेपी उन्हें कुछ जिम्मेदारी तो देगी, लेकिन वह खाली हाथ ही रहीं. इस बीच उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ लगातार मीटिंग जरूर होती रहीं. इस साल जब लोकसभा के चुनाव हुए तो लगा कि पार्टी उन्हें कन्नौज, मैनपुरी या अमेठी, रायबरेली से चुनाव लड़ाने की तैयारी करेगी, वो अटकलें भी समय के साथ खारिज हो गईं. बीजेपी संगठन में भी अपर्णा यादव को बीते ढाई साल से कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement