scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल का निधन, CM ने जताया शोक

राहुल प्रकाश कोल 2017 विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया. उनके पार्थिव शरीर को मुंबई से वाराणसी लाया जाएगा.

Advertisement
X
विधायक राहुल कोल
विधायक राहुल कोल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का गुरुवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

Advertisement

40 साल के राहुल प्रकाश कोल 2017 विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. उनके पार्थिव शरीर को मुंबई से वाराणसी लाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनपद मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल जी का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. प्रभुराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. 

अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा कि राहुल मेरे अनुज समाज थे, उनके निधन की खबर से आहत हूं. राहुल कोल के निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती.

Advertisement

Advertisement
Advertisement