scorecardresearch
 

टिकट लेकर कानपुर जू पहुंचे आरिफ, चेहरे से मास्क हटाया तो देखते ही खुशी से उछलने लगा सारस, Video

यूपी के अमेठी में रहने वाले आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने चार महीने बाद कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे. चिड़ियाघर का टिकट लेकर आरिफ जैसे ही सारस के बाड़े के पास पहुंचे और चेहरे से मास्क हटाया तो सारस ने तुरंत पहचान लिया और खुशी से उछलने लगा. आरिफ ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
X
टिकट लेकर कानपुर जू पहुंचे आरिफ.
टिकट लेकर कानपुर जू पहुंचे आरिफ.

उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले आरिफ गुर्जर और एक सारस के बीच की दोस्ती चर्चा में रही. जब से सारस आरिफ से बिछड़ गया, तब से आरिफ परेशान हैं. आरिफ चार महीने बाद कानपुर के चिड़ियाघर में अपने बिछड़े दोस्त सारस से मिलने पहुंचे. आरिफ ने जैसे ही चेहरे से मॉस्क उतारा तो सारस ने आरिफ को तुरंत पहचान लिया और खुशी से नाचने लगा. आरिफ ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement

आरिफ और सारस की दोस्ती और बिछड़ने की कहानी किसी से छुपी नहीं है. इसको लेकर यूपी में खूब सियासत भी हुई. एक बार फिर आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने कानपुर के चिड़ियाघर पहुंचे. इस बार न तो उन्होंने इसके बारे में पहले से जू प्रशासन से कोई दरख्वास्त की और न ही इसकी जानकारी दी. आरिफ चुपचाप कानपुर चिड़ियाघर की टिकट लेकर भीड़ के बीच कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे थे.

यहां देखें Video

मास्क उतारते ही पहचान गया दोस्त सारस

आरिफ जब सारस के बाड़े के पास पहुंचे तो पहले तो सारस आरिफ को पहचान नहीं पाया, मगर जैसे ही आरिफ ने चेहरे से मास्क उतारा तो सारस ने तुरंत पहचान लिया और खुशी से उछलने लगा. इधर-उधर नाचने लगा. यह पूरी कहानी आरिफ ने कैमरे में कैद की और सोशल मीडिया पर शेयर की. इसकी जानकारी जब जू प्रशासन को हुई तो उन्होंने सीसीटीवी खंगाले, जिसमें आरिफ के आने की जानकारी हुई.

Advertisement

आरिफ बोले- बहुत दुबला हो गया है सारस

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में आरिफ बोलते हुए दिख रहे हैं कि सारस पहले से दुबला हो गया है, शायद अच्छे से खा पी नहीं रहा है. आरिफ का कहना है कि वो कोशिश करेंगे कि सारस को आजाद कर दिया जाए. भले ही इनको सारस न सौंपा जाए, लेकिन उसे बाड़े से आजादी दे दी जाए. आरिफ ने कहा कि 4 महीने बाद मेरा दोस्त देखते ही पहचान गया, बहुत तड़प रहा था.

Advertisement
Advertisement