scorecardresearch
 

Hathras Stampede: 'गिरफ्तार करो या फांसी पर लटका दो, मेरा बेटा वापस नहीं आएगा', बच्चे का reels देख बार-बार बेहोश हो रहा शख्स

Hathras Stampede Incident: हाथरस में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के कार्यक्रम के बाद मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई उसमें अलीगढ़ के रहने वाले छोटे लाल की पत्नी और मासूम बेटा भी शामिल है. अब छोटे लाल पत्नी और बच्चे की मौत का सदमा भूल नहीं पा रहे हैं और अपने बेटे का पुराना रील्स वीडियो देख देख कर बेहोश हो रहे हैं. मृतक बच्चा उनका इकलौता बेटा था जो अब इस दुनिया में नहीं है.

Advertisement
X
हाथरस भगदड़ में बच्चे की मौत के बाद पिता बेहाल
हाथरस भगदड़ में बच्चे की मौत के बाद पिता बेहाल

Hathras Stampede: यूपी के हारथरस में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के कार्यक्रम के बाद मची भगदड़ में जिन 121 लोगों की मौत हुई हैं उसमें छोटे लाल का परिवार भी शामिल हैं. बाबा का सत्संग सुनने गईं उनकी पत्नी और इकलौता बेटा भी भगदड़ की चपेट में आकर मारे गए जिससे पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement

छोटे लाल को ऐसा सदमा लगा है जिसके बाद वो बार-बार अपनी पत्नी और मासूम बच्चे को याद कर बेहोश हो रहे हैं. आज कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी उनसे मिलने पहुंचे थे और उन्हें बेटे और पत्नी की मौत पर ढांढस बंधाया.

बेटे का पुराना रील्स देखकर बेहोश हो रहे पिता

छोटे लाल हाथ में मोबाइल लिए लगातार अपने बेटे के पुराने रील्स वीडियो को एकटक देखते रहते हैं और जब उनका साहस साथ छोड़ देता है तो वो फूट फूट कर रोने लगते हैं और बेहोश हो जाते हैं. परिवार के लोग बच्चे का रील्स वीडियो देखकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं क्योंकि कल तक वो जिसका वीडियो बनाते थे अब वो इस दुनिया में ही नहीं है.

पत्नी और बेटे की गम में छोटे लाल के आंखों के आंसू नहीं सूख रहे हैं. आज तक से बातचीत के दौरान उन्होंने रोते हुए बताया, भगदड़ में मेरी पत्नी और बेटे की मौत हो गई. जब बाबा जा रहे थे तो मैं भगदड़ जैसी स्थिति से बाहर निकलने के लिए भागा, जब मैं अपनी पत्नी और बेटे को लेने के लिए अपनी बाइक से वापस आया तो वो एक घंटे तक नहीं मिले.

Advertisement

गिरफ्तार करो या फांसी दे दो, मेरा बेटा नहीं आएगा: छोटे लाल

छोटे लाल ने कहा, 'जब मैंने जमीन पर पड़े शवों को देखा तो मालूम हुआ कि मेरा बेटा बेहोश पड़ा है और जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि मेरी पत्नी भी जीवित नहीं है, अगर वह जीवित होती तो मेरे बेटे के शव के साथ बैठी होती.' चाहे आप किसी को गिरफ्तार करें या फांसी पर लटका दें, इससे मेरा बेटा और पत्नी वापस नहीं आएंगे.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement