यूपी में बांदा के एसपी पुलिस फोर्स के साथ अचानक वृद्धाश्रम पहुंच गए. इस कड़ाके की ठंड में शेल्टर होम के बाहर आधी दर्जन पुलिस की गाड़ियां देखकर बुजुर्गों की सांसे थम गईं. मगर, जब एसपी ने बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए कंबल और गर्म कपड़े दिए, तो उन लोगों के चेहरे पर छाई खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल, एसपी अभिनंदन अपनी पुलिस टीम के साथ अतर्रा स्थित शेल्टर होम पहुंचे थे. यहां उन्होंने 5 दर्जन से ज्यादा असहाय बुजुर्गों का हालचाल जाना. इस भीषण ठंड से बचने के लिए उन्होंने कंबल भी दिए. इस दौरान बुजुर्गों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.
एसपी से बोले बुजुर्ग- हमारा दुनिया में कोई नहीं
बुजुर्गों ने एसपी से कहा कि साहब हमारा इस दुनिया में कोई नहीं है. बच्चे अपने-अपने काम में मस्त हैं. आपने हमारी ठंड में मदद की है. हम बहुत खुश हैं. बुजुर्गों ने यह भी कहा कि पहले तो हम सभी डर गए थे. मगर, आपने हमारा हालचाल जाना, तब खुशी महसूस हुई. एसपी के इस कार्य को देखकर वृद्धाश्रम के साथ ही पुलिस स्टाफ सभी लोग भी खुश नजर आए.
मामले में बांदा के एसपी अभिनंदन ने 'आज तक' से बात करते हुए बताया, "मैं अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था. इस दौरान शेल्टर होम पहुंच गया. वहां करीब 60 से ज्यादा बुर्जुगों की सेवा करने का मौका मिला. मैंने बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे हैं. साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दवाइयां भी बांटी हैं. मैं उनको अपने परिवार की तरह मानता हूं."