उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल से कई अहम सबूत मिल रहे हैं. असद के मोबाइल से कुछ ऐसी तस्वीरें भी मिली हैं, जिनसे लगता है कि वह अपने आपको डॉन समझता था. एक तस्वीर में उसके चेहरे पर Don लिखा हुआ. इस तस्वीर के अलावा असद के मोबाइल से एक युवक की पिटाई का वीडियो भी मिला है.
असद के मोबाइल फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जो बताती है कि अपने माफिया डॉन पिता के रास्ते पर असद कॉलेज के दिनों से ही निकल चुका था. कॉलेज में उसका नाम डॉन था. कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में उसने गाल पर DON लिखवाया हुआ था. असद के गाल पर DON लिख कर दिल का निशान बनाया गया था.
एक दूसरी तस्वीर में असद बैठा हुआ है और उस पर लिखा हुआ है- LAND OF THE ULTIMATE GANGSTER.यानी डॉन अतीक का बेटा असद भी डॉन ही बनना चाहता था और खुद अतीक ने जेल से मोहम्मद मुस्लिम को धमकी भरे मैसेज में लिखा था कि मेरे बेटे ना वकील बनेंगे, न डॉक्टर.
एक लड़के की पिटाई का भी वीडियो
एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद का मोबाइल फोन एक-एक करके बड़े राज खोल रहा है. 'आजतक' के हाथ असद के मोबाइल फोन से बरामद एक वीडियो लगा है. वीडियो में तारीख 19 जनवरी 2021 लिखा हुआ है. वीडियो में एक शख्स को बुरी तरह नंगा करके पीटा जा रहा है. लात घूंसों से बेल्ट से उस शख्स की पिटाई की जा रही है.
वीडियो लखनऊ के एक फ्लैट का बताया जा रहा है, जहां असद रहता था. वीडियो में 3 से 4 लोग दिखाई दे रहे हैं हालांकि वीडियो में असद दिखाई नहीं दे रहा है. बहुत मुमकिन है कि वो वीडियो बनाने में शामिल रहा हो. वीडियो में दिख रहे लोग एक लड़के को बुरी तरह पीट रहे हैं. जांच में पता चला है कि असद के फ्लैट पर इसी तरह लोगों की पिटाई की जाती थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लड़कों की पिटाई का वीडियो बनाया जाता था और वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल करके डर और दहशत फैलाया जाता था. असद के मोबाइल से मिले वीडियो और तस्वीरें बताती हैं कि असद का अंजाम एक न एक दिन वैसा ही होना था, जैसे एक अपराधी का होता है.
उमेश पाल की हत्या में शामिल था असद
गौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे. उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था.
एनकाउंटर में मारा गया था असद
यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी में 13 अप्रैल को एनकाउंटर कर दिया था. एसटीएफ ने असद और गुलाम का एनकाउंटर पारीछा डैम के पास उस जगह पर किया, जहां आगे का रास्ता बंद था. एसटीएफ ने बताया कि ये दोनों पारीछा डैम के आस-पास छिपे हुए थे. वो जगह नेशनल हाईवे से दो किलोमीटर दूर थी.
असद के एनकाउंटर की जांच कराएगी सरकार
इस एनकाउंटर पर सवाल उठे तो योगी सरकार ने आयोग का गठन करने का फैसला किया. हाई कोर्ट के अवकाश प्राप्त जज राजीव लोचन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया जाएगा. पूर्व डीजीपी वीके गुप्ता आयोग के सदस्य होंगे. वहीं प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या मामले में भी 3 सदस्यीय आयोग गठित की गई है.