scorecardresearch
 

असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर... यूपी पुलिस की हिट लिस्ट में अब अतीक के ये गुर्गे

उमेश पाल की हत्या के 18 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस और एसटीएफ के हाथ खाली हैं. पुलिस शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है लेकिन अतीक अहमद गैंग के 5 गुर्गे जरूर पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल हैं. असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम की राशि में भी बढ़ोतरी कर दी है.

Advertisement
X
अतीक गैंग के ये पांच गुर्गे पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल
अतीक गैंग के ये पांच गुर्गे पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस और एसटीएफ के हाथ खाली ही हैं. दिन रात छापेमारी के बाद भी पुलिस शूटरों तक नहीं पहुंच पा रही है. प्रयागराज और लखनऊ से लेकर नेपाल तक पुलिस और एसटीएफ की 22 टीमें शूटरों की तलाश में खाक छान रही है. 

Advertisement

इस हत्याकांड में यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके बेटों का नाम सामने आने के बाद अब पुलिस उसके गुर्गों की तलाश में है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के पांच खास गुर्गे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और नसीर, पुलिस की हिट लिस्ट में है.

उमेश पाल की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने इन पांच आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी है. आरोपियों में असद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया, अरमान पुत्र समीम निवासी एमजी मार्ग, गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शरीफ निवासी लाला की सराय और साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह के नाम शामिल हैं.

ये सभी आरोपी प्रयागराज के रहने वाले हैं. यहां हम उनसभी आरोपियों के बारे में आपको बता रहे हैं जो इस समय यूपी पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए हैं.

Advertisement

मुख्तार के बेटे असद ने उमेश पाल पर चलाई थी गोली

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या की वारदात में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद की सबसे बड़ी भूमिका थी. उमेश पाल पर हुए हमले में अतीक अहमद के इस बेटे को ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए देखा जा सकता है.

असद को कानूनी कार्रवाई से बचाने की साजिश भी पहले ही रच ली गई थी और यही वजह है कि उसके फोन को जानबूझकर लखनऊ में छोड़ दिया गया था.

इतना ही नहीं उमेश पाल पर हमले के दौरान ही लखनऊ में उसके एटीएम से पैसे निकाले गए थे ताकि बाद में उसकी मौजूदगी लखनऊ में दिखाई जा सके. हालांकि अब उसके नेपाल भाग जाने की आशंका जताई जा रही है.

बम बनाने में माहिर है गुड्डू मुस्लिम

बता दें कि पुलिस गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल की हत्या में बमबाजी की थी जिससे शूटरों को उस पर गोली चलाने का पर्याप्त मौका मिला था. गुड्डू मुस्लिम को बम बनाने में माहिर माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि वो चलते-फिरते भी बम बना सकता है. 

बमबाज गुड्डू मुस्लिम का अपराध और माफियों से संबंध का इतिहास काफी पुराना रहा है. साल 1997 में लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज में बॉयज हॉस्टल के वॉर्डन और स्पोर्ट्स टीचर पीटर गोम्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

इसके बाद अतीक अहमद ने ही उसकी जमानत कराई थी. जमानत के बाद गुड्डू अतीक का गुर्गा बन गया था. अतीक के साथ ही गुड्डू के कई और माफियाओं से भी संबंध रहे हैं. 

यूपी की राजधानी लखनऊ में टेंडर दिलवाने में भी वो माफियाओं की मदद करता था. इतना ही नहीं बसपा सरकार के दौरान इंजीनियर हत्याकांड में भी गुड्डू मोस्टवॉन्टेड था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक  कुछ समय पहले गुड्डू मुस्लिम बीमार पड़ गया था और उसकी जान पर बन आई थी. उसकी जान बचाने के लिए अतीक अहमद ने उस वक्त 8 लाख रुपये खर्च किए थे जिसके बाद उसने उस एहसान को उतारने के लिए ही उमेश पाल की हत्या में बम बनाने का फैसला किया.

शूटर अरमान ने उमेश पाल को मारी थी गोली

अतीक अहमद के खास शूटर अरमान भी उमेश पाल की हत्या में शामिल है. अरमान हेलमेट लगाकर घटनास्थल पर पहुंचा था. बीते दिनों उसकी तस्वीर सामने आई थी और अभी वो फरार है. ये वो शख्स है, जो हमले के वक्त उस मोटरसाइकिल को चला रहा था, जिस पर बैठकर गुड्डू मुस्लिम वहां पहुंचा था.

अतीक का खास है साबिर

साबिर को माफिया डॉन अतीक अहमद का बेहद खास माना जाता है और वो उसका पूर्व ड्राइवर भी रहा है. इस बीच साबिर के भाई जाकिर का शव मिला है. बताया जा रहा है कि जाकिर 10 साल पहले पत्नी की मौत के मामले में जेल भी गया था.

Advertisement

जाकिर 6 महीने पहले ही जमानत पर छूट कर आया था. जानकारी के मुताबिक जाकिर 21 फरवरी को कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में रहने वाली बहन गुड़िया और बहनोई अकरम के घर आया था, वह 27 फरवरी को अपने घर के लिए निकला था लेकिन पहुंचा नहीं. शूटर साबिर तो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन उसके भाई जाकिर का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि डेडबॉडी 6 से 7 दिन पुरानी है.  मृतक की बहन ने शव की शिनाख्त की है. 

गुलाम ने चलाई थी उमेश पाल पर गोली

अतीक अहमद गैंग का मुख्य शूटर गुलाम को भी पुलिस दिन रात ढूंढ रही है. उमेश पाल की हत्या में गुलाम ने उस पर गोली चलाई थी.

 

Advertisement
Advertisement