scorecardresearch
 

आसाराम को अंतरिम बेल मिलने के बाद रेप सर्वाइवर के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, गनर दिए गए

आसाराम को तीन महीने की अंतरिम जमानत मिलने के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है. घर पर गार्ड, CCTV और सुरक्षा गनर तैनात किए गए हैं. पीड़िता के पिता ने चिंता जताई कि आसाराम बाहर रहकर सबकुछ नियंत्रित कर रहे हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

बलात्कार के दोषी आसाराम बापू को तीन महीने की अंतरिम जमानत मिलने के बाद शाहजहांपुर में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पीड़िता के परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने खुद संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के घर पर गार्ड तैनात कर दिया गया है. साथ ही, पीड़िता के पिता और भाई को व्यक्तिगत सुरक्षा गनर दिए गए हैं.

Advertisement

पीड़िता के घर के आसपास कैमरे लगाए गए
इसके अलावा, पुलिस ने पीड़िता के घर के आसपास निगरानी कैमरे लगाए हैं और जरूरत के अनुसार और भी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पुलिस मुख्य सड़क और घर से जुड़ी अन्य गलियों पर भी कड़ी निगरानी रख रही है.

जिले से बाहर जाने पर पुलिस को बताना होगा
पुलिस ने यह भी आदेश दिया है कि पीड़िता का परिवार अगर जिले से बाहर जाता है तो उन्हें पहले पुलिस को सूचित करना होगा, ताकि वहां की पुलिस को सतर्क किया जा सके.

पीड़िता के पिता ने जताई चिंता
पीड़िता के पिता ने बताया कि आसाराम की जेल में सजा उनकी जीत थी, लेकिन अब जमानत मिलने के बाद वह बाहर से ही सब कुछ नियंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने चिंता जताई कि आसाराम के समर्थक दावा कर रहे हैं कि वह अब वापस जेल नहीं जाएंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि आसाराम को 2013 में शाहजहांपुर की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर आश्रम से गिरफ्तार किया गया था. 2018 में उन्हें पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा, 2023 में गुजरात में भी उन्हें एक अन्य मामले में उम्रकैद की सजा दी गई थी. 

86 वर्षीय आसाराम को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए शुक्रवार को तीन महीने की जमानत मिली है. इससे पहले भी उन्हें सात दिन, बारह दिन और ढाई महीने की अंतरिम जमानत दी जा चुकी है.

पीड़िता के पिता का आरोप
पीड़िता के पिता का कहना है कि जो व्यक्ति बीमारी के नाम पर जेल से बाहर आया है, वह जोधपुर से इंदौर, उज्जैन और सूरत तक घूम रहा है और लगातार अपने अनुयायियों से मिल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement