उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी पुलिस एक्शन में है. यूपी पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है तो वहीं योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर का एक बयान आया था. जेपीएस राठौर ने विकास दुबे हत्याकांड की ओर इशारा करते हुए कहा था कि गाड़ी पलट भी सकती है.
इन सबको लेकर अब अतीक खेमे में दहशत फैल गई है. अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ ने कोर्ट में याचिका दायर की है. बरेली जेल में बंद अशरफ ने कोर्ट में याचिका दायर कर गुहार लगाई है कि उसे जेल से बाहर न लाया जाए. अशरफ ने जेल ट्रांसफर या फिर कोर्ट में पेशी के दौरान अपनी हत्या की आशंका जताई है.
माफिया अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ ने कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की है. अशरफ ने जेल ट्रांसफर और कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी के दौरान समुचित सुरक्षा देने के निर्देश देने की मांग भी कोर्ट से की है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के भाई अशरफ को कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से डर लग रहा है.
गौरतलब है कि अशरफ की ओर से सुरक्षा को लेकर कोर्ट में ये याचिका उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज के एनकाउंटर के ठीक एक दिन बाद आया है. प्रयागराज पुलिस ने राजू पाल की हत्या के मामले में आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था. पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि राजू पाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद और अशरफ, दोनों भाई आरोपी हैं. राजू पाल हत्याकांड का आरोपी अशरफ यूपी की बरेली जेल में बंद है तो वहीं अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की पिछले दिनों बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.