scorecardresearch
 

उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी जैनब-आयशा पर बढ़ेगा इनाम, पुलिस एक्शन भी होगा तेज

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपियों पर पुलिस एक बार फिर शिकंजा कस सकती है. जैनब फातिमा और आयशा नूरी पर इनाम राशि बढ़ाकर 50-50 हजार की जा सकती है, जिससे उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद बढ़ी है.

Advertisement
X
उमेश पाल मर्डर केस
उमेश पाल मर्डर केस

प्रयागराज का वो दिन कभी नहीं भूला जा सकता, जब सरेराह अधिवक्ता उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या बम और गोलियां बरसा कर कर दी गई थी. दिन था 24 फरवरी 2023 का. इसमें मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद का पूरा परिवार व अन्य लोग थे. घटना के बाद से माफिया परिवार के कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने कुछ फरार आरोपियों पर पांच लाख और कुछ पर 50 हजार और दो अन्य महिलाओं पर 25 हजार का इनाम घोषित किया, लेकिन अभी भी फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर हैं.

Advertisement

सूत्रों की मिली जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार की दो अन्य महिलाओं पर इनाम की राशि बढ़ाई जा सकती है. इसमें माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा व अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी शामिल हैं. यह दोनों घटना के बाद से फरार चल रही हैं. पुलिस ने इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इन दोनों की इनाम राशि पुलिस अब बढ़कर 50-50 हजार कर सकती है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: डेढ़ साल से फरार अतीक अहमद के शूटर गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, 5 लाख है इनाम

साबरमती जेल से वाहन के पीछे आई साथ

आपको बता दें कि, जैनब फातिमा हटवा की रहने वाली हैं और आयशा नूरी मेरठ की. अतीक-अशरफ की पेशी के दौरान ये दोनों नजर आई थीं. उसके बाद से इनका कोई अता-पता नहीं है. यह दोनों अपने निजी वाहन से साबरमती जेल से प्रयागराज तक पुलिस वाहन के पीछे-पीछे आए थे. हत्याकांड की विवेचना में पुलिस को मिले तथ्यों के आधार पर इनको भी आरोपी बनाया गया था.

Advertisement

जैनब और आयशा पर आोरोप

अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर आरोप है कि वह उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल थी और उसे हत्या के उस प्लान की पूरी जानकारी थी. वहीं अतीक-अशरफ की बहन आयशा पर आरोप है कि हत्याकांड के बाद फरार हुए गुड्डू मुस्लिम को उसने अपने पति एखलाख के साथ अपने मेरठ के घर पर शरण दी और साथ ही उसकी पैसे देकर मदद भी की थी.

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

बढ़ाई जा सकती है इनाम की राशी

इससे पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था, और जैनब फातिमा व आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम रखा था. अब पुलिस इन दोनों पर इस इनाम को बढ़ाकर 50-50 हजार कर सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement