प्रयागराज में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शनिवार रात करीब 10:37 बजे तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस वारदात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनसनीखेज हत्याओं की हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 को लागू कर दिया गया है. पत्रकार बनकर आए तीन बदमाशों ने उन्हें उस समय मौत के घाट उतार दिया, जब पुलिसकर्मी दोनों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे.
उमेश की हत्या से लेकर अतीक-अशरफ के मर्डर तक... 2 दशक पुरानी अदावत का खौफनाक अंत
लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया, "मुख्यमंत्री ने अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है." उन्होंने बताया कि तीन हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. प्रयागराज की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. वहीं सूचना निदेशक शिशिर ने कहा, "राज्य के सभी जिलों में निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है.
प्रयागराज से बाहर के रहने वाले हैं हत्यारे
अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी के रूप में हुई है. लवलेश तिवारी बांदा, अरुण मौर्य हमीरपुर और सनी कासगंज का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उन्हें बड़ा माफिया बनना था इसलिए इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया. हालांकि तीनों के बयानों में विरोधाभास है.
'पाप-पुण्य का हिसाब', 'आसमानी इंसाफ', अतीक-अशरफ के मर्डर पर UP के मंत्रियों का पहला रिएक्शन
कई जिलों में पुलिस का फ्लैग मार्च
इस वारदात के तुरंत बाद पूरे प्रदेश की पुलिस हरकत में आ गई. गोंडा पुलिस अलर्ट हो गई है. जहां-जहां मिश्रित आबादी है, वहां पुलिसबल बढ़ाने के साथ-साथ गश्ती भी बढ़ा दी गई है. वहीं अलीगढ़, मुरादाबाद, बाराबंकी, संभल और लखीमपुर खीरी में पुलिस ने रात को सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया.
'यह UP में अपराध की पराकाष्ठा है', अतीक-अशरफ हत्याकांड पर अखिलेश यादव का बयान
दो दिन पहले मारा गया था अतीक का बेटा
इससे दो दिन पहले झांसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद के साथ शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया गया था. अतीक अपने बेटे के जनाजे में नहीं शामिल हो पाया था. वहीं एनकाउंटर पर सवाल उठने के बाद डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. इस जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी बनाया गया है. घटना के बारे में सिटी मजिस्ट्रेट के यहां बयान दर्ज कराए जा सकते हैं.