scorecardresearch
 

प्रयागराज के कसारी मसारी के कब्रिस्तान में दफन होगा अतीक अहमद और अशरफ, खोदी जा रही कब्र 

एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज के जिस कब्रिस्तान में दफनाया गया, अतीक अहमद और अशरफ के शव भी वहीं दफनाए जाएंगे. इसके लिए कब्र खोदी जा रही है. शनिवार को असद के जनाजे में रिश्तेदारों की भारी भीड़ पहुंची थी. कड़ी सुरक्षा के बीच असद के शव को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया.

Advertisement
X
अतीक और अशरफ के लिए प्रयागराज में खोदी जा रही कब्र.
अतीक और अशरफ के लिए प्रयागराज में खोदी जा रही कब्र.

प्रयागराज के कसारी मसारी के कब्रिस्तान में कब्र खोदी जा रही है. यहीं आज अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को दफनाया जाएगा. इससे पहले कल शनिवार को अतीक अहमद के बेटे असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफन किया गया है. असद के शव को शनिवार की सुबह ही झांसी से प्रयागराज लाया गया था.

Advertisement

असद को दफनाए जाने के बाद शनिवार की देर रात असद के पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब अतीक और अशरफ को भी कसारी मसारी के कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारी की जा रही है.

बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. आरोपियों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था. वे यहां 48 घंटे तक होटल में रहे. अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. जानकारी में पता चला है कि एक आरोपी हैंगिंग बैग लेकर आया था. वहीं बाकी का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है. पुलिस दूसरे होटलों में भी छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ेंः अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में कैमरे के सामने मर्डर

Advertisement

शनिवार को जब असद के शव को दफनाया गया तो असद की मां शाइस्ता परवीन भी असद के शव को नहीं देख पाई, क्योंकि वो फरार चल रही है और उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. इससे पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि शाइस्ता अपने बेटे को आखिरी बार देखने के लिए जरूर आएगी और इसके लिए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का जाल भी बिछा लिया था.

यह भी पढ़ेंः 'कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे...' अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस से बोले आरोपी

इसके अलावा अतीक ने भी कोर्ट से असद के जनाजे में शामिल होने की गुहार लगाई थी. पहले कहा जा रहा था कि शव को अतीक के घर में थोड़ी देर के लिए रखा जाएगा, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने असद को सीधे कब्रिस्तान ही पहुंचाया. उसके जनाजे में 20-25 करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.

बीते गुरुवार को हुआ था असद और गुलाम का एनकाउंटर

बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में फरार होने के बाद असद अहमद और शूटर गुलाम का यूपी एसटीएफ ने गुरुवार की दोपहर एनकाउंटर कर दिया था.

यूपी एसटीएफ की ओर से कहा गया था कि असद और गुलाम के साथ झांसी के पारीछा डैम के पास मुठभेड़ हुई थी, जिसमें क्रॉस फायरिंग में दोनों की मौत हो गई. उन दोनों पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. उमेश 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह थे.

Advertisement

शनिवार रात अतीक और अशरफ की गोली मारकर किया गया मर्डर

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. तीनों हमलावर पत्रकार बनकर पहुंचे थे, और उस समय गोली मारी जब पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. घटना के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार, अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

(रिपोर्टः अखिलेश कुमार गौतम)

Advertisement
Advertisement