scorecardresearch
 

प्रयागराज: बार-बार नफीस की कार का चालान करवा रहा था अतीक अहमद का बेटा, साल भर में 40 हजार का जुर्माना , जानिए और क्या खुलासे हुए

गिरफ्तार नफीस ने पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई कार को माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपने पास ही रखता था, जिसके बार-बार चालान कट रहे थे. एक साल के अंदर ही उस कार के 30 से 40 हजार रुपये के चालान कट गए थे. जिसकी  वजह से उस क्रेटा कार दूसरे के नाम ट्रांसफर कर दी. 

Advertisement
X
अतीक का करीबी नफीस गिरफ्तार
अतीक का करीबी नफीस गिरफ्तार

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल मर्डर केस में शामिल अतीक अहमद का करीबी नफीस मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में है. नफीस पर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को नफीस ने ही कार मुहैया कराई थी. गिरफ्तार नफीस से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है.   

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार नफीस ने पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई कार को माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपने पास ही रखता था, जिसके बार-बार चालान कट रहे थे. एक साल के अंदर ही उस कार के 30 से 40 हजार रुपये के चालान कट गए थे. जिसकी  वजह से नफीस ने क्रेटा कार 2019 में रुखसार के नाम ट्रांसफर कर दी थी. 

पकड़ा गया नफीस अशरफ अहमद के साथ-साथ अतीक के फंड को भी निवेश करता था. वह अतीक अहमद के कहने पर प्रॉपर्टी खरीदता था और रियल स्टेट में पैसा लगाता था. शुरुआती पूछताछ के दौरान नफीस अहमद ने कई बेनामी प्रॉपर्टी पुलिस को बताई है. 

अशरफ अपने पैसों को नफीस के व्यापार में लगवाकर हिस्सा लेता था. नफीस की 'ईट ऑन कॉर्नर' में  अशरफ 40%  का पार्टनर था. ऐसे में प्रयागराज पुलिस नफीस को पुलिस कस्टिडी रिमांड पर लेकर अतीक-अशरफ के फंड की और भी जानकारी जुटाएगी. 

Advertisement

शाइस्ता और उसके बेटों के लिए करता था ये काम 

बताया गया कि अतीक अहमद से साबरमती जेल में मिलवाने के लिए शाइस्ता और उसके बेटों को साबरमती जेल भेजने का पूरा इंतजाम नफीस करता था. फ्लाइट का टिकट रास्ते में गाड़ी और होटल में रुकने का इंतजाम नफीस देखता था. 

बरेली जेल में बंद अशरफ के परिवार को भी मिलवाने के लिए भी नफीस ही गाड़ी व अन्य लॉजिस्टिक्स मुहैया कराता था. अतीक अहमद को नफीस तक कोई मैसेज या काम कहना होता तो बेटों को भेजे मैसेज में नफीस चच्चा कहकर ही लिखता था. 

मुठभेड़ के बाद हुआ था गिरफ्तार 

बता दें कि दो दिन पहले ही पुलिस और नफीस के बीच मुठभेड़ हुई थी. लखनऊ से प्रयागराज जाने के रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र के अमापुर में हुई मुठभेड़ में नफीस को गोली लग गई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शूटर जिस क्रेटा कार से आए थे वह कार नफीस की ही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement